लालू यादव फिर बनेंगे दादा, राबड़ी आवास में गूंजेगी किलकारी
Tejashwi Yadav : इन दिनों वह पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में रेस्ट कर रही हैं. उनके मार्च 2025 में पुनः मां बनने की संभावना है. मालूम हो कि पूर्व में तेजस्वी यादव को एक पुत्री हुई है, जिसका नाम कात्यायनी है.
By Ashish Jha | December 29, 2024 3:11 PM
Tejashwi Yadav : पटना. लालू यादव एक बार फिर दादा बनने जा रहे हैं. राबड़ी आवास में अगले साल नये सदस्य की किलकारी गूंजेगी. बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और नीतीश कुमार की सरकार में डिप्टी सीएम रहे तेजस्वी प्रसाद यादव जल्द ही दूसरी संतान के पिता बननेवाले हैं. राष्ट्रीय जनता दल से जुड़े सूत्रों की मानें तो तेजस्वी यादव की पत्नी राजश्री फिर से प्रेग्नेंट हैं. इन दिनों वह पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में रेस्ट कर रही हैं. उनके मार्च 2025 में पुनः मां बनने की संभावना है. मालूम हो कि पूर्व में तेजस्वी यादव को एक पुत्री हुई है, जिसका नाम कात्यायनी है.
तेजस्वी कोलकाता में मनायेंगे नये साल का जश्न
लालू-राबड़ी परिवार के लिए यह बड़ी खुशखबरी है. पूरा परिवार अपने घर के नये सदस्य के स्वागत की तैयारी में जुटा हुआ है. राजश्री इन दिनों कोलकाता में अपने माता-पिता के साथ हैं. समय-समय पर तेजस्वी यादव उनके स्वास्थ्य का हाल मालूम करने के लिए कोलकाता जाते रहते हैं. तेजस्वी यादव इन दिनों अपनी राजनैतिक यात्रा (कार्यकर्ता दर्शन यात्रा) में व्यस्त हैं, तो लालू यादव और राबड़ी देवी (फोन से) बहू का खास ख्याल रख रहे हैं. बताया जा रहा है कि नये साल में तेजस्वी यादव कोलकाता में रहेंगे और नए मेहमान के स्वागत में न्यू ईयर का सेलेब्रेशन पत्नी राजश्री के साथ वहीं करेंगे. सोमवार को तेजस्वी यादव कोलकाता रवाना हो सकते हैं.
तेज प्रताप को नहीं है कोई संतान
लालू यादव के छोटे बेटे तेजस्वी प्रसाद यादव की शादी राजश्री से साल 2021 में 9 दिसम्बर को दिल्ली में हुई थी. लालू के बड़े तेज प्रताप की शादी हुई है, लेकिन उनका अपनी पत्नी के साथ संबंध मधुर नहीं रहा. तेज प्रताप को कोई संतान नहीं है. तेजस्वी यादव ने अपनी स्कूल फ्रेंड रेचल को अपना जीवन साथी बनाया. लालू यादव ने उन्हें राजश्री नाम दिया. सितंबर 2023 में तेजस्वी यादव पहली संतान के पिता बने थे. उस समय नवरात्रा चल रहा था. इसी वजह से दादा लालू यादव ने पोती का नाम कात्यायनी रख दिया था.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.