राजद और तेजस्वी ने अपराधियों को संरक्षण दिया- नित्यानंद राय
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने आगे कहा, “तेजस्वी यादव और आरजेडी ने हमेशा से ही बिहार में जातिवाद और धर्म के नाम पर नफरत फैला कर राजनीति की है, इन लोगों को जनता समझ चुकी है. बिहार के लोग जानते हैं कि राजद और तेजस्वी ने अपराधियों को संरक्षण दिया है. बिहार के लोगों को अपने यहां विकास चाहिए और वह अपने बच्चों का अच्छा भविष्य चाहते हैं. मगर लालू यादव के समय कानून व्यवस्था लचर थी. तेजस्वी भी यही करते थे, इसलिए नीतीश कुमार उनसे अलग हुए. राजद ने पूरे बिहार में जो तांडव मचाया, वह जनता जानती है. उन्होंने सिर्फ अपराधियों को संरक्षण देने का काम किया है.”
लालू यादव के समय प्रदेश में जंगलराज था कायम
नित्यानंद राय ने लालू यादव पर निशाना साधाते हुए कहा कि बिहार में इस समय एक अच्छी सरकार चल रही है. लेकिन, लालू यादव के समय तो प्रदेश में जंगलराज कायम था. बिहार में उस समय उन्होंने जो तांडव मचाया था, उससे सभी वाकिफ हैं. कांग्रेस और राजद परिवारवादी पार्टी है, उन्होंने जीवन भर परिवार के लिए काम किया है. झारखंड विधानसभा चुनाव में मिली जिम्मेदारी पर केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि आप सभी जानते हैं कि भाजपा में कार्यकर्ता हो या नेता, उसे जो भी जिम्मेदारी मिलती है. वह उसे पूरी ईमानदारी के साथ निभाता है. पीएम मोदी खुद को भाजपा एक कर्मठ सिपाही मानते हैं. झारखंड में कार्यकर्ता के रूप में मुझे जो जिम्मेदारी मिली है, मैं उसका निर्वहन करूंगा.
इसे भी पढ़ें: Nawada में लापता हुए तीन भाई, 35 करोड़ की ठगी का आरोप, चारों ओर हड़कंप