बिहार में महिला को तलवों में कील ठाेंक कर मारा तो बमके तेजस्वी, पूछा- ये रामराज की मंगलकारी घटना?

Bihar News: बिहार के नालंदा में एक महिला को बर्बरता से मौत के घाट उतारा तो बिहार की राजनीति इस घटना से गरमायी है. तेजस्वी यादव ने सरकार को घेरा है.

By ThakurShaktilochan Sandilya | March 6, 2025 1:00 PM
feature

बिहार के नालंदा जिले में एक महिला का शव बरामद हुआ है जिसमें महिला के तलवे में 9 कील ठोके हुए मिले हैं. बिहारशरीफ के चंडी थाना क्षेत्र में हाइवे किनारे बहादुरपुर गांव के पास गड्ढे में शव मिलने की बात सामने आयी है. बर्बर तरीके से हुई इस हत्या से बिहार की राजनीति भी गरमायी हुई है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सरकार को घेरा है. विधानसभा के बाहर राजद विधायक ने भी इसपर प्रतिक्रिया दी है.

तेजस्वी यादव ने सरकार को घेरा

तेजस्वी यादव ने इस हत्या को मुद्दा बनाते हुए सोशल मीडिया के जरिए सरकार को घेरा. उन्होंने लिखा कि महिला अत्याचार और उत्पीड़न में बिहार शीर्ष राज्यों में है. वहीं नालंदा में यह घटना होने के कारण सीएम नीतीश कुमार पर सीधा हमला भी बोला. तेजस्वी ने भाजपा पर भी निशाना साधते हुए तंज कसा कि भाजपा इसे राम राज्य की मंगलकारी घटना बताएगी. उसके बाद वो 15वीं शताब्दी की याद दिलाएगी.

ALSO READ: तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाने के लिए लालू का तगड़ा फॉर्मूला तैयार! बिहार के बड़े वोट बैंक को साधने की कर ली तैयारी

राजद विधायक ने सीएम से मांगा इस्तीफा

विधानसभा परिसर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान राजद विधायक भाई वीरेंद्र ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा कि बिहार में सभी लोग असुरक्षित हैं. सीएम नीतीश कुमार को लाचार बताते हुए राजद विधायक ने कहा कि ये सरकार जबरदस्ती चल रही है. उन्होंने इस दौर को हैवानियत का दौर बताते हुए मुख्यमंत्री के इस्तीफे की मांग की.

क्या है मामला?

दरअसल, बिहारशरीफ में एक महिला का शव हाइवे किनारे एक गड्ढे से मिला है. महिला के दोनों तलवों में कुल 9 कील ठोके गए हैं. ऐसा प्रतीत होता है कि महिला को तड़पा-तड़पा कर मौत के घाट उतारा गया होगा. पूरा शरीर जख्म से भरा हुआ मिला है. हालांकि अभी युवती की पहचान स्पष्ट नहीं हुई है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version