जनविश्वास रैली में उमड़ी भीड़ से गदगद हुए तेजस्वी यादव, सोशल मीडिया पर किया पोस्ट, जानें क्या कहा..

तेजस्वी यादव ने कहा कि रविवार को गांधी मैदान में जन विश्वास रैली के जरिए मुहब्बतों और उम्मीदों का जन सैलाब लाकर आपने एक नया इतिहास रच डाला है.

By Anand Shekhar | March 5, 2024 9:21 AM
an image

राजधानी पटना में रविवार (3 मार्च) को महागठबंधन की जन विश्वास रैली में उमड़े जन सैलाब को देख कर बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम व विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव गदगद हैं. तेजस्वी ने सोमवार की रात सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर खुशी जाहिर करते हुए एक पोस्ट किया है. उन्होंने अपने इस पोस्ट के माध्यम से पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं को धन्यवाद दिया है.

तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पर किया पोस्ट

तेजस्वी यादव ने एक्स पर लिखा, प्रिय बिहारवासियों, पटना के गांधी मैदान में जन विश्वास रैली के जरिए मुहब्बतों और उम्मीदों का जन सैलाब लाकर आपने एक नया इतिहास रच डाला. ऐसा लगा मानो पूरा बिहार ही गांधी मैदान में उपस्थित होकर नए बिहार का नया अध्याय लिखने को समर्पित और आतुर हो.

तेजस्वी ने कहा कि 22 फरवरी को ही पटना के गांधी मैदान में रैली करने का निर्णय लिया गया था. सिर्फ 8-9 दिन की तैयारी, खराब मौसम और 15 घंटे की लगातार बारिश के बावजूद आपने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए और एक नया इतिहास लिख दिया. जितनी संख्या बाहर सड़कों पर और ट्रैफिक जाम में फंसे वाहनों में थी, उतनी ही संख्या मैदान में भी थी. इतने कम समय में इतनी बड़ी रैली का आयोजन अद्भुत, आश्चर्यजनक, अद्वितीय एवं अकल्पनीय है.

तेजस्वी यादव ने सभी को दिया धन्यवाद

तेजस्वी यादव ने लिखा कि बिहार की इस परिवर्तन यात्रा का हिस्सा बनने के लिए मैं आप सभी का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं. मैं आप सभी से वादा करता हूं कि बिहार के हर घर तक नौकरी, रोजगार, अधिकार और विकास की धूप पहुंचाकर ही दम लूंगा. गांधी मैदान से विश्वास और प्रगति का नया सूर्योदय बिहार के विकास की नई इबारत लिखेगा.

भविष्य का बिहार 3 मार्च की तारीख को हमेशा याद रखेगा, एक नया क्रांतिकारी बदलाव लाने के लिए, हर बिहारवासी की उम्मीदों को हकीकत में बदलने के लिए जिस तरह हर धर्म, हर जाति, हर वर्ग, हर समुदाय, किसान, मजदूर, युवा और बुजुर्ग हमारे साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हुए हैं, वे नये बिहार की नींव रखने में अहम योगदान देंगे.

रैली को तीर्थ में बदल दिया : तेजस्वी

तेजस्वी ने कहा कि आपने जन विश्वास महारैली को जन तीर्थ रैली में बदल दिया. मैं एक बार फिर इस रैली को असाधारण, अकल्पनीय और अलौकिक सफलता दिलाने के लिए सभी को हृदय से धन्यवाद देता हूं. अब जनता के विश्वास से ही जनता का विकास होगा.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version