Bihar Election: बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर महागठबंधन ने अपनी रणनीतिक बैठकों की रफ्तार तेज कर दी है. मंगलवार को दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर एक महत्वपूर्ण बैठक हुई जिसमें नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, राहुल गांधी, केसी वेणुगोपाल, मनोज झा, संजय यादव और बिहार कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरु शामिल रहे. इस बैठक को लेकर सियासी हलकों में खासा चर्चा है.
CM फेस को लेकर तेजस्वी का बयान
बैठक के बाद तेजस्वी यादव ने कहा कि गठबंधन पूरी मजबूती से चुनाव मैदान में उतरने के लिए तैयार है और पटना में 17 अप्रैल को अगली बैठक होगी. तेजस्वी यादव की राहुल गांधी और पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के साथ दिल्ली में हुई मीटिंग के बाद उन से CM फेस को लेकर सवाल पूछा गया. जिस पर तेजस्वी यादव ने कहा, आपलोग चिंतित मत होईए. हम लोग आपस में बैठ कर यह तय कर लेंगे.
#WATCH | दिल्ली: RJD नेता तेजस्वी यादव ने कांग्रेस के साथ बैठक पर कहा, "हम सभी ने बैठक की है और काफी सकारात्मक चर्चा हुई है और हम सभी 17 तारीख को पटना में अपने गठबंधन सहयोगियों के साथ बैठेंगे। हम पूरी तरह से तैयार हैं। हम बिहार को मजबूती के साथ आगे ले जाने के लिए दृढ़ संकल्पित… pic.twitter.com/bmpqu67pIz
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 15, 2025
CM फेस को लेकर राहुल-तेजस्वी की चर्चा
इस बैठक को लेकर कयास लगाए जा रहे थे कि महागठबंधन के मुख्यमंत्री चेहरे पर भी चर्चा हो सकती है. हालांकि, तेजस्वी ने इससे जुड़ा कोई सीधा संकेत नहीं दिया. उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि, “जो भी निर्णय होगा, वह आपसी सहमति से होगा. हमारा फोकस बिहार के मुद्दों पर है.”
RJD प्रवक्ताओं का दावा—जनता का समर्थन तेजस्वी को
राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने बैठक को लोकतांत्रिक प्रक्रिया का हिस्सा बताया और कहा, “बिहार की जनता तेजस्वी यादव को ही मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहती है. गठबंधन पूरी एकजुटता के साथ आगे बढ़ रहा है.”
ये भी पढ़े: दिल्ली में राजद-कांग्रेस के दिग्गजों ने की बड़ी बैठक, राहुल गांधी और तेजस्वी के साथ ये नेता रहे मौजूद…
कांग्रेस की भूमिका को लेकर भी बनी स्पष्टता
बिहार कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरु ने कहा कि यह बैठक केवल शुरुआत है. 17 अप्रैल को पटना में होने वाली अगली बैठक में सभी घटक दल एक मंच पर आकर साझा रणनीति को अंतिम रूप देंगे. उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी राज्य में मजबूत भूमिका निभाना चाहती है.
#WATCH | दिल्ली: बिहार कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरु ने RJD-कांग्रेस बैठक पर कहा, "…आज की बैठक बस एक शुरुआत थी… 17 तारीख को पटना में दूसरी बैठक है, उसमें आज जो काम शुरू हुआ है उसे सभी दलों के साथ मिलकर आम सहमति और रणनीति बनाकर बिहार में आगे बढ़ाया जाएगा।" pic.twitter.com/9JRcy3BGNl
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 15, 2025
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar Flood Alert: बिहार के इस जिले में बागमती नदी का कहर, चचरी पुल बहा, गांवों में नाव ही बना सहारा
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
Bihar Politics: तेजप्रताप यादव का नया सियासी गठबंधन, इन पांच दलों के साथ चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान