तेजस्वी यादव 3000 किलोमीटर की जन विश्वास यात्रा कर लौटे पटना, अब इस तैयारी में जुटे

तेजस्वी यादव की जन विश्वास यात्रा गुरुवार को समाप्त हो गई. इस यात्रा के दौरान तेजस्वी ने बिहार के सभी जिलों में लगभग 3000 किलोमीटर यात्रा की. अब पटना लौटने के बाद वो तीन मार्च को होने वाली महारैली की तैयारी में जुट गए हैं.

By Anand Shekhar | March 1, 2024 8:54 AM
an image

बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव की ‘जन विश्वास यात्रा’ गुरुवार को खत्म हो गई. 20 फरवरी से शुरू हुई यात्रा का गुरुवार को आखिरी दिन था. पिछले 10 दिनों के अंदर तेजस्वी यादव राज्य के सभी जिलों से गुजरते हुए करीब 3000 किलोमीटर की यात्रा पूरी कर चुके हैं. पटना पहुंचने के बाद तेजस्वी यादव अब पटना में तीन मार्च को होने वाली जन विश्वास महारैली की तैयारी में जुट गए हैं.

जन विश्वास महारैली की तैयारी में राजद

राजद प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने बताया कि तेजस्वी यादव के निमंत्रण पर सभी लोग आगामी 3 मार्च को पटना के गांधी मैदान में आयोजित ”जन विश्वास महारैली” में शामिल होने के लिए पटना आ रहे हैं. राजद प्रवक्ता का दावा है कि 10 लाख से ज्यादा लोग गांधी मैदान की महारैली में शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि इस यात्रा को बिहार की राजनीति में एक ऐतिहासिक उपलब्धि के रूप में याद किया जाएगा. उन्होंने कहा कि जन विश्वास यात्रा के दौरान लोगों का भरपूर समर्थन देखने को मिला. देर रात तक सभी अपने नेता के दीदार के इंतजार में खड़े रहे.

2 मार्च से लोगों के पहुंचने का सिलसिला होगा शुरू

इधर प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह पार्टी के वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी, उदय नारायण चौधरी, भोला यादव, श्याम रजक, वृषण पटेल, वृषण पटेल, अशोक कुमार सिंह, डॉ तनवीर हसन, सुरेश पासवान, सुनील सिंह, रणविजय साहू, मो. कामरान सहित पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ रैली की तैयारी की लगातार समीक्षा कर रहे हैं. रैली में 2 मार्च की सुबह से हीं लोग पटना पहुंचना शुरू कर देंगे.

इन जगहों पर बनाया जाएगा स्वागत कक्ष

राजद प्रवक्ता गगन ने बताया कि पटना सहित राज्य के सभी प्रमुख शहरों एवं कस्बों को तोरणद्वार, होर्डिंग्स, और झंडा-बैनर से सजाया जा रहा है. पटना जंक्शन, राजेन्द्र नगर टर्मिनल, पाटलिपुत्र एवं दानापुर रेलवे स्टेशन पर स्वागत कक्ष बनाया जा रहा है. रैली स्थल पर पार्टी की ओर से मेडिकल टीम की भी व्यवस्था की गई है.

ये नेता करेंगे रैली को संबोधित

राजद प्रवक्ता ने बताया कि इस रैली राजद के साथ हीं कांग्रेस, सीपीआई (माले) , सीपीआई एवं सीपीआई (एम) भी शामिल है. रैली को राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद , नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव , कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी , सीपीआई (माले) के नेता दीपांकर भट्टाचार्य ,सीपीआई नेता डी राजा जी एवं सीपीआई (एम) नेता सीताराम येचुरी सहित अन्य नेता संबोधित करेंगे.

Also Read: बिना काम धंधे के छोटी उम्र में करोड़पति कैसे बन गए तेजस्वी यादव?

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version