Bihar Politics: चुनावी रणनीतिकार से नेता बने प्रशांत किशोर और पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह अब एक साथ आ गए हैं. आरसीपी सिंह ने अपनी पार्टी ‘आप सबकी आवाज’ को प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी में विलय कर दिया है. विधानसभा चुनाव से पहले दोनों के एक साथ आने पर बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है.
सीएम नीतीश के बेहद करीबी थे आरसीपी सिंह
आरसीपी सिंह कभी नीतीश कुमार के बेहद करीबी माने जाते थे. वे एक समय जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी रह चुके हैं और केंद्र में मंत्री पद भी संभाल चुके हैं. हालांकि बाद में मतभेद के चलते उन्होंने पार्टी से दूरी बना ली थी और अपनी अलग पार्टी बनाई थी. अब उन्होंने प्रशांत किशोर के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने का निर्णय लिया है. इस मौके पर दोनों नेताओं ने मुख्यमंत्री पर जमकर निशाना साधा और बिहार में बदलाव होने की बात कही.
बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
क्या बोले तेजस्वी यादव
नई राजनीतिक दोस्ती के पीछे राजद नेता तेजस्वी यादव ने किसी “बड़े खिलाड़ी” के होने की ओर इशारा किया है. तेजस्वी ने नाम लिए बिना कहा कि यह पूरी कवायद एक बड़ी साजिश का हिस्सा हो सकती है और जनता जानती है कि इस तरह के मेल-जोल किसके इशारे पर हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि दोनों नेता पहले जेडीयू में उच्च पदों पर रह चुके हैं और अब अचानक एकजुट हो जाना किसी विशेष रणनीति का संकेत है.
इसे भी पढ़ें: बिहार के इन जिलों में 19 मई तक होगी भयंकर बारिश, IMD ने जारी किया ऑरेंज और येलो अलर्ट
नीतीश कुमार से जुड़ाव और दूरी का सफर
आरसीपी सिंह उत्तर प्रदेश कैडर के आईएएस अधिकारी रहे हैं. 1999 में केंद्रीय मंत्री रहते नीतीश कुमार के संपर्क में आए और उनके करीबी बन गए. 2005 में जब नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री बने तो उन्होंने आरसीपी सिंह को अपना प्रमुख सचिव बनाया. इसके बाद आरसीपी ने राजनीति में कदम रखा और दो बार राज्यसभा पहुंचे. वे जेडीयू के शीर्ष नेतृत्व में शामिल हुए लेकिन केंद्र सरकार में मंत्री बनाए गए.
इसे भी पढ़ें: Bihar Bhumi: दाखिल- खारिज का आवेदन नहीं होगा खारिज, सिर्फ रखना होगा इन बातों का ख्याल
BJP में एंट्री और अब जन सुराज के साथ
जेडीयू से अलग होने के बाद आरसीपी सिंह ने भाजपा का दामन थामा था. यहां उन्हें कोई जिम्मेदारी नहीं मिली तो अब वे जन सुराज से जुड़ गए हैं. यह कदम ऐसे समय में आया है जब बिहार में विधानसभा चुनाव नजदीक हैं. ऐसे में यह कयास लगाए जा रहे हैं कि यह गठबंधन महज दो नेताओं का मेल नहीं, बल्कि एक बड़ी चुनावी रणनीति का हिस्सा हो सकता है.
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar Flood Alert: बिहार के इस जिले में बागमती नदी का कहर, चचरी पुल बहा, गांवों में नाव ही बना सहारा
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
Bihar Politics: तेजप्रताप यादव का नया सियासी गठबंधन, इन पांच दलों के साथ चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान