Tejashwi Yadav: सरहद पर सबसे आगे बिहारी, पाकिस्तान का मिट सकता है नामोनिशान…, सेना के लिए तेजस्वी ने भरी हुंकार

Tejashwi Yadav: दरभंगा के लोरिक धाम में लोरिक महोत्सव के अंतिम दिन मंगलवार रात नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पहुंचे. उन्होंने मंदिर में पूजा-अर्चना की और जनसभा को संबोधित करते हुए सरकार पर निशाना साधा. साथ ही शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए देश की एकता और सेना की ताकत पर विश्वास जताया.

By Abhinandan Pandey | May 14, 2025 12:59 PM
an image

Tejashwi Yadav: बिहार के दरभंगा जिले के बहेड़ी प्रखंड स्थित वनडीहुली गांव में मंगलवार देर रात लोरिक महोत्सव के समापन कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने शिरकत की. लोरिक धाम में पूजा-अर्चना करने के बाद तेजस्वी ने सभा को संबोधित करते हुए केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा.

तेजस्वी यादव ने कहा कि देश पर संकट आए तो पूरा भारत एकजुट होता है, लेकिन अफसोस की बात है कि कुछ लोग इस पर भी राजनीति करते हैं. उन्होंने पाकिस्तान के हमले में शहीद हुए बिहार के जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा, “हमारी सेना चाह ले तो पाकिस्तान का नामोनिशान मिटा सकती है. हमें सेना पर गर्व है.”

20 साल पुरानी ‘खटारा सरकार’ नहीं चाहिए…

तेजस्वी ने मंच से सरकार को घेरते हुए कहा, “अब बिहार को 20 साल पुरानी ‘खटारा सरकार’ नहीं चाहिए. जब 15 साल पुरानी गाड़ी चलाने की अनुमति नहीं है तो 20 साल पुरानी सरकार क्यों चले? ये सरकार न सुनती है, न कार्रवाई करती है.”

उन्होंने कहा कि बिहार में विकास की रफ्तार तेज करनी होगी. मिथिला क्षेत्र को बाढ़, पलायन और गरीबी से बाहर निकालना हमारी प्राथमिकता होगी. तेजस्वी ने यह भी कहा कि जब उनकी सरकार बनी थी, तो 17 महीने में 5 लाख नौकरियां दी गईं.

“सरकार नौजवानों पर डंडा चला रही है”

“लोग मजाक उड़ाते थे कि 10 लाख नौकरी कहां से देंगे, लेकिन हमने 5 लाख नियुक्ति पत्र दिए. अब पेपर लीक हो रहा है, लाठी चल रही है. सरकार नौजवानों पर डंडा चला रही है.”

उन्होंने घोषणा की कि उनकी सरकार बनने पर “माय-बहन-मान” योजना के तहत हर महिला के खाते में ₹2500 प्रतिमाह भेजे जाएंगे. साथ ही बिहार में 200 यूनिट मुफ्त बिजली देने का वादा भी किया.

तेजस्वी ने शहीद के परिवार को दी आर्थिक सहायता राशि

तेजस्वी ने शहीद मोहम्मद इम्तियाज के परिवार से मुलाकात की और आरजेडी की ओर से ₹3 लाख की आर्थिक सहायता दी. उन्होंने कहा कि भारत की असली खूबसूरती उसकी विविधता में है. एक ही देश में हिंदू-मुस्लिम, सभी धर्मों के लोग एक साथ रहते हैं और जब ज़रूरत पड़ती है, तो सब एकजुट होकर देश की रक्षा के लिए खड़े होते हैं.

Also Read: बिहार के इस जिले में स्कूलों का बदला समय, भीषण गर्मी को देखते हुए DM ने लिया फैसला

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version