Tejashwi Yadav: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के परिवार में बेटे का जन्म हुआ है. इस खुशी की खबर से लालू परिवार और राजद समर्थकों में उत्साह का माहौल है. तेजस्वी ने सोशल मीडिया पर भी इस खुशखबरी को साझा किया है, जबकि नेता और समर्थक भी उन्हें बधाइयां दे रहे हैं.
रोहिणी आचार्य ने रखा खास नाम
राजद की नेता रोहिणी आचार्य ने नवजात पुत्र को ‘जूनियर टूटू’ नाम दिया है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर एक वीडियो साझा किया जिसमें तेजस्वी यादव अपने पिता लालू यादव को बेटे के जन्म की खुशी बता रहे हैं. लालू परिवार के सभी सदस्य इस नन्हें मेहमान को देखकर प्रसन्न नजर आए. वीडियो में तेजस्वी कहते हैं, “पापा, बेटा हुआ है, पोता आपको.” लालू परिवार के सभी सदस्य इस खुशी में शामिल हैं.
आज हमारे परिवार के घर – आँगन में नए नन्हे सदस्य बाल गोपाल जूनियर तेजस्वी पधारे हैं .. प्रिय भाभी राजश्री – भाई तेजस्वी, लाडली कात्यायनी के साथ – साथ हमारे पूरे परिवार व् समस्त राष्ट्रीय जनता दल परिवार को हार्दिक बधाई 🎊🎉
— Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) May 27, 2025
हमारे परिवार में यूँही खुशियाँ आती रहें और पापा – माँ… pic.twitter.com/Jvu04UGsTr
रोहिणी आचार्य ने एक्स पर लिखा
आज हमारे परिवार के घर -आंगन में नए नन्हे सदस्य बाल गोपाल जूनियर तेजस्वी पधारे हैं .. प्रिय भाभी राजश्री – भाई तेजस्वी, लाडली कात्यायनी के साथ – साथ हमारे पूरे परिवार व् समस्त राष्ट्रीय जनता दल परिवार को हार्दिक बधाई. हमारे परिवार में यूंही खुशियाँ आती रहें और पापा – मां का आँगन किलकारियों से सराबोर रहे .. पापा – माँ को विशेष बधाई
मीसा भारती समेत अन्य नेताओं ने जताई खुशियां
मीसा भारती ने नवजात शिशु के स्वागत पर तेजस्वी यादव और राजश्री यादव को हार्दिक बधाई दी. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, “ईश्वर इस नए बच्चे को ढेर सारा प्यार और खुशियां दे.” अन्य राजद नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भी इस खुशी में भाग लिया.
Also Read: पटना हाईकोर्ट को मिलेगा नया मुख्य न्यायधीश, जस्टिस बिपिन पंचोली के नाम पर सुप्रीम कोर्ट की मुहर
बेटी कात्यायनी के बाद बेटे के जन्म से बढ़ी खुशियां
तेजस्वी यादव की बेटी कात्यायनी के बाद अब बेटे के जन्म से लालू परिवार में खुशी की नई लहर दौड़ गई है. राजनीतिक गलियारों में भी इस खुशखबरी का जोरदार स्वागत हो रहा है और देशभर से परिवार को शुभकामनाएं मिल रही हैं.
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar Flood Alert: बिहार के इस जिले में बागमती नदी का कहर, चचरी पुल बहा, गांवों में नाव ही बना सहारा
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
Bihar Politics: तेजप्रताप यादव का नया सियासी गठबंधन, इन पांच दलों के साथ चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान