Bihar Politics: ‘मुसहर जाति का नेता बनेगा RJD का राष्ट्रीय अध्यक्ष’, पूर्व सीएम ने तेजस्वी यादव को क्यों कही ये बात

RJD National President: बिहार विधानसभा में नेता विपक्ष तेजस्वी यादव ने मंगलवार को पटना में आयोजित 'मुसहर-भुइयां महारैली'में भाग लिया. अपने भाषण में उन्होंने बिहार की NDA सरकार पर जमकर हमला बोला और बीजेपी को आरक्षण चोर पार्टी बताया.

By Paritosh Shahi | April 8, 2025 7:54 PM
an image

RJD National President: मोदी सरकार में मंत्री और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने राजद नेता तेजस्वी यादव पर तंज कसा है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, “सुना है मुसहर सम्मेलन के बाद तेजस्वी यादव जी राजद का राष्ट्रीय अध्यक्ष किसी मुसहर जाति से आने वाले नेता को बना देंगें. साथ ही वह यह घोषणा करेंगें कि जिन राजद कार्यकर्ताओं या गुंडों ने मुसहर भुईंयाँ के पर्चे वाली ज़मीन पर क़ब्ज़ा किया है वह उस ज़मीन को छोड़ देंगें. आज राजद नेता यह भी प्रण लेंगें कि भविष्य में उनका कोई भी कार्यकर्ता दलित अल्पसंख्यकों पर अत्याचार नहीं करेगा.”

मुसहर-भुइयां महारैली में क्या बोले तेजस्वी

मुसहर-भुइयां महारैली में तेजस्वी यादव ने कहा, “जब बिहार में चुनाव आते हैं मोदी जी यहां चुनाव प्रचार करने बार बार पहुँच जाते हैं! और जब भी मोदी जी बिहार में चुनाव प्रचार करने आते हैं तो बिहार को नंबर वन राज्य बनाने का झूठा वादा करके चले जाते हैं! हर चुनाव में यही बात करते हैं कि बिहार को देश का नंबर वन राज्य बना देंगे! बिहार को नंबर वन राज्य बनाते बनाते मोदी जी को 10 साल से ऊपर हो गया पर यह बात नहीं बदली कि बिहार की 20 साल से भाजपा नीतीश सरकार ने बिहार को देश का सबसे फिसड्डी राज्य बना दिया है! बातें बड़ी-बड़ी की जाती हैं कि बिहार में “सुशासन” है! बिहार तेजी से आगे बढ़ रहा है! पर 20 साल की इस निकम्मी सरकार में बिहार आज तक एक भी राज्य को पीछे नहीं कर पाया! बल्कि 2005 में जिन राज्यों से बिहार आगे था उन राज्यों से भी बिहार पीछे हो गया!”

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

बीजेपी की मंशा पर उठाये सवाल

तेजस्वी यादव ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि यह पार्टी पिछड़े, दलित हिन्दुओं के अधिकार को खत्म कर रही है. बीजेपी आरक्षण चोर और आरक्षण खोर पार्टी है. बीजेपी गरीबों का हक मार रही है. अपने भाषण में उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द आपलोग शिक्षित बनिए, नहीं तो आपके साथ अन्याय होता रहेगा. तेजस्वी ने आगे कहा कि हमारी सरकार बनेगी तो माई बहन योजना लाकर 2500 हर महीने देंगे. आपका भाई तेजस्वी सीएम जिस दिन मुख्यमंत्री बनेगा सबको पक्का घर देगा.

इसे भी पढ़ें:  तेजस्वी यादव के क्राइम बुलेटिन पर BJP का करारा जवाब, सांसद बोले- उनके विधायक ही करते थे क्राइम

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version