तेजस्वी यादव सुपौल-पूर्णिया-भागलपुर समेत 8 जिलों में पहुंच रहे, टारगेट पर 44 विधानसभा की है तैयारी

बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव 8 जिलों का दौरा कर रहे हैं. सुपौल से शुरू होकर उनकी यात्रा भागलपुर में संपन्न होगी. जानिए क्या है टारगेट....

By ThakurShaktilochan Sandilya | December 15, 2024 9:31 AM
an image

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री व विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के ‘कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम’ के तीसरे चरण की अगली कड़ी की शुरुआत हो चुकी है. सुपौल से इस कार्यक्रम की शुरुआत हो रही है. रविवार 15 दिसंबर को तेजस्वी यादव सुपौल में राजद नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ संगठन और आगामी बिहार चुनाव को लेकर विचार-विमर्श करेंगे. इस दौरान कोसी-सीमांचल क्षेत्र के जिलों का दौरा करने के बाद तेजस्वी यादव भागलपुर में अपनी इस यात्रा को संपन्न करेंगे.

8 दिनों की यात्रा में 44 विधानसभाओं के कार्यकर्ताओं से मिलेंगे.

तेजस्वी यादव की यह यात्रा सुपौल से शुरू होकर भागलपुर में संपन्न होगी. इस दौरान वो कोसी-सीमांचल क्षेत्र के जिलों का दौरा करेंगे. अपनी 8 दिनों की इस यात्रा के दौरान तेजस्वी यादव कुल 44 विधानसभा क्षेत्रों में राजद के नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत करेंगे. चुनाव और संगठन को लेकर आपस में मंथन किया जाएगा. 15 दिसंबर से 22 दिसंबर तक की इस यात्रा के साथ ही तेजस्वी यादव लगभग आधे बिहार की अपनी यात्रा को भी पूरा कर लेंगे.

ALSO READ: भागलपुर में अलग-अलग जगहों से 4 लड़कियों का अपहरण! रहस्यमय तरीके से गायब हुई ये छात्राएं…

कब किस जिले में रहेंगे तेजस्वी?

मिली जानकारी के अनुसार, तेजस्वी यादव अपनी इस यात्रा के दौरान 15 दिसंबर को सुपौल में रहेंगे. जबकि 16 दिसंबर को सहरसा, 17 दिसंबर को मधेपुरा, 18 दिसंबर को सहरसा, 19 दिसंबर को किशनगंज, 20 दिसंबर को पूर्णिया, 21 दिसंबर को कटिहार होते हुए 22 दिसंबर को भागलपुर पहुंचेंगे जहां उनकी यात्रा संपन्न हो जाएगी. प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने इन सभी जिला के जिलाध्यक्षों को फोन करके विशेष निर्देश दिए हैं.

4 दिनों की यात्रा कर चुके हैं तेजस्वी

बता दें कि इसी कार्यक्रम की पहली कड़ी के दौरान तेजस्वी यादव 4 से 7 दिसंबर के बीच मुंगेर, लखीसराय, बेगूसराय, खगड़िया और शेखपुरा जिले के दौरा करके 17 विधानसभा क्षेत्रों के कार्यकर्ताओं से मिल चुके हैं. वहीं अब तीसरे चरण की इस यात्रा की दूसरी कड़ी शुरू हुई है.

किशनगंज में राजद की तैयारी

किशनगंज में राजद जिलाध्यक्ष कमरूल हुदा की अध्यक्षता में पार्टी के विधायक व नेताओं की एक बैठक गुरुवार को हुई. इस दौरान कार्यकर्ता संवाद सम्मेलन को ऐतिहासिक बनाने के लिए मंथन हुआ. जिलाध्यक्ष ने कहा कि तेजस्वी यादव के आगमन और संवाद सम्मेलन में राजद के बूथ स्तर से लेकर जिला स्तर तक के कार्यकर्ता शामिल होंगे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version