अब्दुल बारी सिद्दीकी के साथ राजद के नेता श्याम रजक भी हैं. इन नेताओं ने सोमवार को तृणमूल कांग्रेस के सेकेंड इन चीफ कमांड व तृणमूल युवा कांग्रेस के अध्यक्ष अभिषेक बनर्जी से मुलाकात कर राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव में राजद की भूमिका पर चर्चा की. इस अहम बैठक से राजद के प्रदेश अध्यक्ष ब्रिंदा राय व प्रदेश महासचिव हरिनंदन चौधरी समेत प्रदेश कमेटी के दिग्गज नेताओं को दूर रखा गया.
तृणमूल कांग्रेस के साथ बैठक के बाद कलकत्ता प्रेस क्लब में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में अब्दुल बारी सिद्दीकी और श्याम रजक ने बताया कि उत्साहजनक माहौल में अभिषेक बनर्जी के साथ उनकी बातचीत हुई. कहा कि ये लोग हर हाल में भाजपा को हराना है, का तेजस्वी यादव का पैगाम लेकर आये थे. तृणमूल के शीर्ष नेतृत्व को इससे अवगत करा दिया गया है.
Also Read: डायमंड हार्बर के तृणमूल विधायक दीपक हल्दर ने पार्टी छोड़ी, स्पीड पोस्ट से भेजा इस्तीफा
अब्दुल बारी और श्याम रजक ने हालांकि कहा कि बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 में सीटों के बंटवारे पर उनकी तृणमूल नेता के साथ कोई चर्चा नहीं हुई. कहा कि अतीत में कोलकाता में उनकी पार्टी के नेता विधानसभा चुनाव जीत चुके हैं. कोलकाता व पश्चिम बंगाल में बिहार के लोगों की अच्छी खासी तादाद है. लिहाजा, वह किसी भी कीमत पर अपना वोट भाजपा को नहीं दें, इसके लिए वे लोग प्रयासरत हैं.
दोनों नेताओं ने कहा कि तेजस्वी यादव चाहते हैं कि भाजपा को हर हाल में रोकना है. बंगाल में भाजपा को रोकने का माद्दा सिर्फ तृणमूल कांग्रेस के पास है. यही वजह है कि राजद यहां तृणमूल कांग्रेस के साथ मिलकर चुनाव लड़ना चाहता है. बिहार में महागठबंधन बनाकर कांग्रेस व वामपंथी दलों के साथ मिलकर भाजपा को रोकने की कवायद करने वाली राजद ने पश्चिम बंगाल में कांग्रेस व वाममोर्चा के साथ बातचीत का भी दरवाजा बंद नहीं किया है.
Also Read: ममता और तृणमूल पर बरसे शुभेंदु, कहा, लूट की सरकार को जड़ से उखाड़ फेंकना है
Posted By : Mithilesh Jha