तेजस्वी की पत्नी राजश्री का नाम ड्राफ्ट वोटरलिस्ट में

विधानसभा में विरोधी दल के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव की पत्नी राजश्री का ड्राफ्ट वोटरलिस्ट में नाम प्रकाशित किया गया है.

By RAKESH RANJAN | August 2, 2025 1:55 AM
an image

बिहार पशु विज्ञान विवि के बूथ पर करेंगी मतदान शशिभूषण कुंवर,पटना विधानसभा में विरोधी दल के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव की पत्नी राजश्री का ड्राफ्ट वोटरलिस्ट में नाम प्रकाशित किया गया है. अब वह बिहार विधानसभा चुनाव में बिहार पशु विज्ञान विश्व विद्यालय के पुस्तकालय भवन में स्थापित बूथ में मतदान करेंगी. बिहार विधानसभा की शुक्रवार को प्रकाशित ड्राफ्ट मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया गया है. इसमें राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के परिवार के सदस्यों में पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी सहित अन्य सदस्यों का बूथ एक ही स्थान पर दिखाया गया है. भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रकाशित ड्राफ्ट मतदाता सूची में पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र के दीघा विधानसभा क्षेत्र में राजश्री का नाम मतदाता सूची में दर्ज कराया गया है. मतदाता सूची में उनका क्रमांक संख्या 445 हैं. वोटरलिस्ट में राजश्री का मकान संख्या 208 बताया गया है. इस बूथ पर उनके अलावा राबड़ी देवी का नाम क्रमांक संख्या 508 पर दर्ज किया गया है. राबड़ी देवी का मकान संख्या 13 बताया गया है. इसके अलावा लालू प्रसाद की बड़ी बेटी मीसा भारती का नाम भी इसी बूथ पर दर्ज कराया गया है. ड्राफ्ट लिस्ट में उनका क्रमांक संख्या 519 है ,जबकि उनका मकान संख्या 24 दर्ज है. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की बेटी रोहिणी आचार्य भी इसी बूथ पर मतदान करेंगी. उनका क्रम संख्या 478 है, जबकि उनका पता 10 नंबर दिया गया है. लालू प्रसाद परिवार में उनके सबसे बड़े पुत्र तेज प्रताप यादव का नाम भी बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के पुस्तालय में स्थापित बूथ पर दर्ज किया गया है. वोटरलिस्ट में उनका क्रम 82 पर दर्ज है. उनका मकान संख्या -8 दर्ज किया गया है. अब लालू प्रसाद परिवार के ये सभी सदस्य इसी बूथ पर विधानसभा चुनाव में मतदान करेंगे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version