कांग्रेस को सीधा संकेत, विधानसभा चुनाव में तेजस्वी होंगे महागठबंधन के सीएम का चेहरा

कांग्रेस को सीधा संकेत, विधानसभा चुनाव में तेजस्वी होंगे महागठबंधन के सीएम का चेहरा

By Mithilesh kumar | June 19, 2025 7:01 PM
an image

मिथिलेश,पटना

राजद सुप्रीमो ने कहा कि आरक्षण और गरीबों की बात करने वाल कर्पूरी ठाकुर को गाली दी गयी. उन्हें हटा दिया. बाद में हमें हटा दिया गया, लेकिन इससे कुछ नहीं होगा. कहा कि इंतजार करने की जरूरत नहीं है. राज्य परिषद ने सर्वसम्मति नये प्रदेश अध्यक्ष को राष्ट्रीय परिषद के लिए बिहार राज्य के सदस्यों के मनोनयन और बिहार प्रदेश कार्यकारिणी के गठन के लिए अधिकृत करने के प्रस्ताव पारित किये. परिषद सम्मेलन में राजद के सभी सांसद,विधायक, विधान पार्षद समेत आठ सौ सदस्य मौजूद रहे.

जगदानंद सिंह को मिल सकती है राष्ट्रीय स्तर की जिम्मेवारी

गणेश परिक्रमा नहीं करें, जो अच्छा करेगा उसे मिलेगा टिकट -तेजस्वी यादव

हम डरने वाले नहीं, लड़ने वाले हैं

यह सुनहरा दौर, जनता सरकार बदलना चाहती है

जनता करेगी फैसला : राबड़ी

पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने कहा कि तेजस्वी पार्टी को लेकर आगे बढ़ रहा है. पार्टी को मजबूत करके उसे आगे बढ़ाना है. उन्होंने कहा कि हमारे लिए पूरा बिहार ही परिवार है. लालू प्रसाद सभी जातियों को मानते हैं. जनता को भ्रमित नहीं होना है. तेजस्वी जो तय करेंगे, उसे आगे बढ़ाना है. हमारे सत्तू खाने का भी मजाक उड़ाया जाता है. जनता इसका फैसला करेगी. उन्होंने राज्य सरकार पर कई कटाक्ष किये.

चुनाव के समय अध्यक्ष की जिम्मेदारी,बड़ी चुनौती : मंगनीलाल

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version