तेजप्रताप विवाद के बाद अनुष्का के भाई भी राजनीतिक पेंच में फंसे, पार्टी ने आकाश यादव को निकाला बाहर

Bihar Politics: तेजप्रताप यादव और अनुष्का यादव के 12 साल पुराने रिश्ते का विवाद अब राजनीतिक भूचाल बन चुका है. तेजप्रताप के पोस्ट के बाद मामला गरमाया और अब अनुष्का के भाई आकाश यादव को भी पार्टी से बाहर कर दिया गया है. सियासी हलचल तेज हो गई है.

By Anshuman Parashar | May 29, 2025 1:45 PM
an image

Bihar Politics: राजद सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव और अनुष्का यादव के 12 साल पुराने रिश्ते का मामला अचानक सार्वजनिक हुआ, जब तेजप्रताप ने सोशल मीडिया पर इस संबंध की बात कही. हालांकि बाद में तेजप्रताप ने अपने अकाउंट हैक होने का दावा किया, लेकिन तब तक विवाद ने राजनीतिक गलियारों में तूफान ला दिया था.

इस पोस्ट के बाद लालू परिवार और राजद में तनाव गहराता गया. तेजप्रताप यादव को न केवल पार्टी से बल्कि परिवार से भी निष्कासित कर दिया गया. यह फैसला पार्टी के लिए बड़े सदमे की तरह था और राजनीतिक हलकों में चर्चा का विषय बना.

आकाश यादव के बयानों पर सख्त कार्रवाई, 6 साल के लिए निष्कासन

विवाद बढ़ने के बाद अनुष्का यादव के भाई आकाश यादव ने कई विवादास्पद बयान दिए, जो पार्टी के लिए चिंता का विषय बने. राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के छात्र प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष आकाश यादव को पार्टी अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस के निर्देश पर 6 वर्षों के लिए निष्कासित कर दिया गया. इसके साथ ही उन्हें पार्टी की सभी जिम्मेदारियों से मुक्त कर दिया गया.

राजनीतिक भविष्य पर सवाल, पार्टी के लिए नया संकट

तेजप्रताप और आकाश यादव के निष्कासन से पार्टी में असंतोष और विवाद बढ़ा है. इस घटना ने राजद और उसके सहयोगी दलों की एकजुटता पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं. आगामी चुनाव को देखते हुए यह विवाद राजनीतिक रणनीतियों को प्रभावित कर सकता है.

Also Read: स्कूल में मास्टर साहब कर रहे थे बड़ा खेल, अब शिक्षा विभाग ने ले लिया तगड़ा ऐक्शन

सोशल मीडिया पर सियासी जंग, परिवार की निजता में दखल

सोशल मीडिया पर इस विवाद ने राजनीतिक और व्यक्तिगत दोनों ही स्तर पर बड़ा तूफान खड़ा कर दिया है. तेजप्रताप के पोस्ट और इसके बाद की प्रतिक्रियाओं ने परिवार की निजी जिंदगी को भी सार्वजनिक बनाया है, जिससे राजनीतिक पार्टियों के अंदरूनी मसलों का भी पर्दाफाश हुआ है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version