Telangana Factory Blast: बिहार के रोहतास निवासी तीन मजदूर लापता, जान बचाकर बाहर निकले युवक की हालत गंभीर

Telangana Factory Blast: सोमवार को तेलंगाना के एक फैक्ट्री में ब्लास्ट हुआ. हादसे में बिहार के एक मजदूर की मौत हो गई है. वहीं, 6 लोग घायल बताये जा रहे हैं. रिपोर्ट के अनुसार, तीन लापता हैं. उनके परिजनों को अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है. पढे़ं पूरी खबर…

By Aniket Kumar | July 1, 2025 12:22 PM
an image

Telangana Factory Blast: तेलंगाना में सोमवार को भीषण हादसा हुआ है. संगारेड्डी जिले के पाशा मेलाराम औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक दवा फैक्ट्री में संदिग्ध कैमिकल रिएक्शन के कारण हुए विस्फोट में कम से कम 15 लोगों की मौत हो गयी है, वहीं 34 लोग जख्मी बताए जा रहे हैं. मृतकों में एक बिहार का भी मजदूर है. वहीं बिहार के छह मजदूर घायल बताए जा रहे हैं. जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है. 

रोहतास के तीन मजदूर लापता

रोहतास के काराकाट में कोहराम मचा हुआ है. जहां के तीन मजदूर इस हादसे में लापता हैं. प्रभात खबर की टीम पीड़ित परिवार के पास पहुंची तो उन्होंने बताया कि तीन लोग तेलंगाना हादसे में लापता हैं. तीनों अंदर काम करने गए थे. हादसे के बाद उनका कोई अता-पता नहीं है. किसी अनहोनी की आशंका से सभी डरे हुए हैं. जबकि एक मजदूर बुरी तरह झुलस गया है और अस्पताल में इलाज चल रहा है.

गार्ड ने बाहर जाने से किया मना

काराकाट के जो मजदूर लापता बताए जा रहे हैं, उनमें दिलीप गोसाइं (45), पिता रामा गोसाइं,  दीपक कुमार(22), पिता शिवजी पासवान और नागा पासवान(28), पिता स्व. बालेश्वर पासवान. लापता मजदूरों में एक की सास तेलंगाना में ही हैं. फोन पर बात करते हुए वे बतायी कि रोक कर रखा गया है. अंदर जाने से रोका गया है. वहीं, घायलों में शामिल एक मजदूर डब्लू कुमार, पिता शिवजी राम के परिजनों का दावा है कि हादसे में डब्लू करीबन 50 प्रतिशत तक जल चुका था. गार्ड उसे बाहर नहीं जाने दे रहा था. वह गार्ड से मारपीट कर बाहर भागा.

सीएम नीतीश ने जताया शोक, मुआवजे का ऐलान

बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने मजदूरों की मौत पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की. सीएम ने हादसे को अत्यंत दुखद बताते हुए बिहार के रहने वाले मृतक के आश्रित को दो लाख रुपए और घायलों को 50-50 हजार रुपए अनुग्रह अनुदान मुख्यमंत्री राहत कोष से देने की घोषणा की.

ALSO READ: Vande Bharat: बिहार के एक और शहर को मिलेगी वंदे भारत की सौगात, नया टाइम टेबल आया सामने

काराकाट से अशोक कुमार सिंह की रिपोर्ट

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version