धार्मिक न्यास बोर्ड संबद्ध मंदिरों में कांवरियों के लिए सुविधाएं उपलब्ध करने में तत्परसंवाददाता,पटनाबिहार राज्य धार्मिक न्यास पर्षद के अध्यक्ष प्रो रणवीर नंदन ने श्रावणी पर्व के दौरान मंदिरों में श्रद्धालुओं को सुविधा मुहैया कराने का निर्देश दिया है. प्रो नंदन ने मुजफ़्फरपुर के बाबा गरीब नाथ, दरभंगा के बाबा कुशेशवर स्थान, अरेराज शिव मंदिर, सोनपुर के बाबा हरिहरनाथ मंदिर एवं पटना के बैकटपुर मंदिर समेत राज्य के 61 प्रमुख शिव मंदिरों के अध्यक्ष, सचिव एवं महंत को निर्देश देते हुए कहा कि इन मंदिरों में लाखों की संख्या में श्रद्धालु जलाभिषेक करते हैं. उन श्रद्धालुओं को पर्याप्त सुविधा मुहैयाहो. इसके लिए धार्मिक न्यास पर्षद श्रावण मास में मंदिरों के न्यास समितियों / महंतो से संवाद स्थापित करेगा. ताकि, शिव भक्तों को कोई असुविधा न हो और श्रद्धालु उत्तम व्यवस्था का लाभ लेते हुये भगवान शंकर का पूजा-अर्चन कर सके. पर्षद ने इस संबंध में सभी प्रमुख मंदिरों के अध्यक्ष एवं संचालकों को निर्देश भेजा है.
संबंधित खबर
और खबरें