मसौढ़ी. पटना-गया-डोभी एनएच-22 के पुनपुन थाना स्थित सम्मनचक के पास सोमवार की अहले सुबह अनियंत्रित कार ने विपरीत दिशा से आ रहे एक टेंपो में टक्कर मार दिया. टक्कर इतनी तेज थी कि टेंपो सड़क किनारे करीब दस फीट नीचे गहरे गड्ढे में जा गिरा हादसे में टेंपो चालक की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि उस पर सवार धनरूआ के हरला निवासी एक महिला जख्मी हो गयी. इधर टक्कर के बाद कार मसौढ़ी की ओर भाग निकली. मृतक टेंपो चालक की पहचान धनरूआ थाना के हरला निवासी बेचन बिंद के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार टेपों चालक रविवार रात पटना के कुरकुरी किसी यात्री को लेकर गया था. सोमवार की अहले सुबह वह टेंपो से वापस धनरूआ लौट रहा था. इसी बीच सम्मनचक के पास सड़क के एक लेन बंद रहने व एक ही लेन से दोनों तरह के वाहनों का परिचालन होने की वजह से तेज रफ्तार से आ रही कार ने टेंपो में टक्कर मार दिया. इधर सूचना मिलते मृतक के परिजन मौके पर पहुंचे जहां पुलिस को टक्कर मारने वाली कार का उखड़ा नंबर प्लेट मिला है. परिजन पुलिस से हत्या की आशंका जाहिर की है.
संबंधित खबर
और खबरें