Patna News: दानापुर बिहटा एलिवेटेड रोड के निर्माण में आ रही बाधा दूर, स्ट्रक्चर हटाने का टेंडर जारी

Patna News: दानापुर-बिहटा एलिवेटेड रोड के निर्माण में बाधा बन रहे स्ट्रक्चर को तोड़ कर जिला प्रशासन को देने के लिए रेलवे ने टेंडर जारी कर दिया है. इस बात की जानकारी पटना हाईकोर्ट में हलफनामा दायर कर दी गई.

By Anand Shekhar | September 30, 2024 9:47 PM
an image

Patna News: पटना में दानापुर-बिहटा एलिवेटेड रोड के निर्माण में आ रही बाधाएं लगभग दूर हो गई हैं. इस एलिवेटेड रोड के निर्माण में रेलवे की ओर से उठाई गई आपत्तियों को देखते हुए जिला प्रशासन ने 98 करोड़ 24 लाख 13 हजार रुपए का भुगतान कर दिया है. अब रेलवे ने कई चरणों में अपना स्ट्रक्चर हटाने और लोकेशन शिफ्ट करने के लिए टेंडर जारी कर दिया है. रेलवे की ओर से सोमवार को हाईकोर्ट में दाखिल हलफनामे में बताया गया कि पटना के जिला भू-अर्जन पदाधिकारी ने रेलवे को पैसे ट्रांसफर कर दिए हैं.

निर्माण में बाधा आ रही स्ट्रक्चर को तोड़ने के लिए टेंडर जारी

रेलवे ने इस एलिवेटेड रोड के निर्माण में आड़े आ रहे 25 फीसदी स्ट्रक्चर को हटाकर दानापुर बिहटा एलिवेटेड कॉरिडोर को सौंप दिया है, जबकि बाकी 75 फीसदी स्ट्रक्चर को हटाने के लिए टेंडर जारी कर दिया गया है.

13 दिसंबर को होगी अगली सुनवाई

अदालत को बताया गया कि पहली बार में 54 करोड़ रुपये, दूसरी बार में 24.5 करोड़ रुपये और अंत में 19 करोड़ 24 लाख 13 हजार रुपये हाजीपुर स्थित पूर्व मध्य रेलवे को हस्तांतरित किए गए हैं. अधिवक्ता विपिन कुमार की ओर से दायर याचिका पर मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति के विनोद चंद्रन और न्यायमूर्ति पार्थ सारथी की खंडपीठ इस मामले की सुनवाई कर रही है. अदालत ने रेलवे को अगली सुनवाई तिथि पर प्रगति रिपोर्ट पेश करने का आदेश दिया है. इस मामले की फिर से 13 दिसंबर को सुनवाई होगी.

इसे भी पढ़ें: Munger news : मुंगेर-मिर्जाचौकी फोरलेन : 650 मीटर जमीन के पेच में फंस गयी है पूरी परियोजना

कैसा होगा एलिवेटेड रोड

एलिवेटेड रोड दानापुर डीआरएम कार्यालय के पास से शुरू होकर कोइलवर में समाप्त होगी. इसमें शिवाला और बिहटा के बीच चार बाईपास होंगे जिसमें नौरगंज, पैनाल, कन्हैली और बिशुनपुरा शामिल हैं. इस परियोजना के तहत बिहटा और कोइलवर के बीच एक ही खंड में चार छोटे पुलों के साथ एक अंडरपास का निर्माण भी किया जाना है

इस वीडियो को भी देखें: तटबंध टूटने से घरों में घुसा पानी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version