संवाददाता,पटना पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की “प्रगति यात्रा ” के दौरान घोषित परियोजनाओं की गहन समीक्षा की. उन्होंने बताया कि यात्रा के अंतर्गत घोषित 137 योजनाओं में से लगभग 90 का टेंडर प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है, जबकि शेष योजनाएं निष्पादन के अंतिम चरण में है. मंत्री ने कहा कि करीब 20 योजनाओं में भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया भी पूरी कर ली गयी है. बैठक में पथ निर्माण विभाग के सचिव संदीप आर पूदुलकट्टी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे. मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि शेष योजनाओं का टेंडर प्रक्रिया व निर्माण कार्य में तेजी लायी जाये. नितिन नवीन ने कहा कि बिहार की सड़कें राज्य की प्रगति का प्रतीक हैं. विभाग का मुख्य उद्देश्य नागरिकों को सुरक्षित, सुगम और समय बचाऊ आवागमन उपलब्ध कराना है. बैठक में परियोजनाओं की गुणवत्ता, समयसीमा और भूमि अधिग्रहण से जुड़ी समस्याओं पर भी विस्तार से चर्चा की गयी.
संबंधित खबर
और खबरें