बिहार विधान परिषद के नामित सभी सदस्यों का कार्यकाल पूरा, 75 सदस्यीय सदन में रिक्त हुईं कुल 29 सीटें
पटना : बिहार विधान परिषद के 12 सदस्यों का कार्यकाल आज 23 मई को समाप्त हो जायेगा. ये सभी सदस्य राज्यपाल कोटा से मनोनीत थे. इन 12 सदस्यों में से दो सीटें पहले से ही रिक्त हैं. 24 मई, 2014 को सदस्यता ग्रहण करनेवाले रामलषण राम 'रमण', विजय कुमार मिश्रा, राणा गंगेश्वर सिंह, जावेद इकबाल अंसारी, शिव प्रसन्न यादव, संजय कुमार सिंह, रामबचन राय, ललन कुमार सर्राफ, रणवीर नंदन और रामचंद्र भारती का कार्यकाल आज 23 मई, 2020 को पूरा हो गया.
By Kaushal Kishor | May 23, 2020 5:30 PM
पटना : बिहार विधान परिषद के 12 सदस्यों का कार्यकाल आज 23 मई को समाप्त हो जायेगा. ये सभी सदस्य राज्यपाल कोटा से मनोनीत थे. इन 12 सदस्यों में से दो सीटें पहले से ही रिक्त हैं. 24 मई, 2014 को सदस्यता ग्रहण करनेवाले रामलषण राम ‘रमण’, विजय कुमार मिश्रा, राणा गंगेश्वर सिंह, जावेद इकबाल अंसारी, शिव प्रसन्न यादव, संजय कुमार सिंह, रामबचन राय, ललन कुमार सर्राफ, रणवीर नंदन और रामचंद्र भारती का कार्यकाल आज 23 मई, 2020 को पूरा हो गया.
इसी माह हारुन रशीद, अशोक चौधरी, पीके शाही, सोनेलाल मेहता, सतीश कुमार, हीरा प्रसाद बिंद, कृष्ण कुमार सिंह, संजय मयूख, राधामोहन शर्मा, नीरज कुमार, देवेशचंद्र ठाकुर, दिलीप चौधरी और एनके यादव का भी कार्यकाल पूरा हो चुका है. चुनाव आयोग ने पिछले माह अप्रैल में कोरोना संकट को लेकर देश में लगाये गये लॉकडाउन के कारण विधान परिषद के शिक्षक, स्नातक और विधानसभा कोटा से होनेवाले चुनाव को स्थगित कर दिया था.
बिहार विधान परिषद की 75 सदस्यीय सदन में 29 सीटें रिक्त हो गयी हैं. स्नातक क्षेत्र की पटना, तिरहुत, दरभंगा और कोसी की सीटें रिक्त हो गयी हैं. वहीं, शिक्षक क्षेत्र की पटना, तिरहुत, सारण और दरभंगा की सीटें रिक्त हो गयी हैं. इसके अलावा, विधानसभा कोटे की नौ सीटें रिक्त हैं. जबकि, राज्यपाल द्वारा नामित सदस्यों की सभी 12 सीटें रिक्त हो गयी हैं.