शादी के तुरंत बाद तलाक के मामले में सुधार के लिए शुरू होगा ‘तेरे मेरे सपने’ कार्यक्रम

शादी के तुरंत बाद कपल के रिश्तों में दरार आ रही है. मामला तलाक तक पहुंच जा रहा है. ऐसे मामले लगातार आ रहे हैं इसमें सुधार के लिए ‘तेरे मेरे सपने’ कार्यक्रम की शुरुआत की जायेगी

By DURGESH KUMAR | June 23, 2025 12:43 AM
an image

संवाददाता, पटना शादी के तुरंत बाद कपल के रिश्तों में दरार आ रही है. मामला तलाक तक पहुंच जा रहा है. ऐसे मामले लगातार आ रहे हैं इसमें सुधार के लिए ‘तेरे मेरे सपने’ कार्यक्रम की शुरुआत की जायेगी. ये बातें रविवार को पटना पहुंची राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष ममता कुमारी ने कहीं. उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के तहत शादी से पहले आयोग की टीम कपल से बातचीत करेगी. दोनों पक्षों की बात सुनी जायेगी. उनके विचार को जानेगी, दोनों की कंपैटिबिलिटी को देखेगी. उन्होंने पटना आने पर खुशी जाहिर की और कहा कि मैं बधाई देती हूं कि बिहार में राज्य महिला आयोग का गठन हुआ है. हमारी महिलाओं और वृद्धों के लिए सरकार ने पेंशन में वृद्धि की है. उसके लिए महिला आयोग को बधाई. यहां की पीड़िता को अपनी सुनवाई के लिए दिल्ली न जाना पड़े, इसलिए राष्ट्रीय महिला आयोग खुद चल कर बिहार आया है और वह जिलों में जाकर केस का निष्पादन करेंगी. सीतामढ़ी और पूर्वी चंपारण में करेंगी जनसुनवाई : ममता कुमारी ने कहा कि मैं तीन दिन के प्रवास पर बिहार आयी हूं. बिहार राज्य महिला आयोग द्वारा आयोजित महिला आयोग आपके द्वार कार्यक्रम के तहत मैं 24 जून को सीतामढ़ी में जनसुनवाई करूंगी. वहां के महिला थाना और महिला हेल्पलाइन में विजिट करूंगी और फिर डीएम के साथ बैठक भी होगी. 25 जून को पूर्वी चंपारण में जनसुनवाई होगी. दोनों जिला मिल कर लगभग 120 केस की सुनवाई होगी. बिहार में ज्यादा केस घरेलू हिंसा और साइबर के मामले हैं, जिनका निष्पादन नहीं हो रहा है. इसके लिए राष्ट्रीय महिला आयोग लगातार काम कर रहा है. बिहार में जल्द खुलेगा काउंसेलिंग सेंटर : उन्होंने जानकारी दी कि बिहार में जल्द काउंसलिंग सेंटर खुलेगा. इसके लिए लेटर आ चुका है. डीएम को जगह निर्धारित करनी है. यहां से नामित हुए नाम राष्ट्रीय महिला आयोग जायेंगे. फिर वहां पर ट्रेनिंग दी जायेगी. उसके बाद काउंसेलिंग सेंटर खोले जायेगा. यह प्रक्रिया पूरे देश में लागू है. अब तक देश के 70 जिलाें में काउंसिलिंग सेंटर खुल चुके हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version