Patna News : पटना जंक्शन से अगवा बच्चा सीतामढ़ी से बरामद, दलाल व खरीदार गिरफ्तार
पटना जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर-10 से 28 जून को अगवा हुए ढाई साल के बच्चे को रेल पुलिस ने सीतामढ़ी से सकुशल बरामद कर लिया. इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
By SANJAY KUMAR SING | July 3, 2025 1:27 AM
संवाददाता, पटना : पटना जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर-10 के बुकिंग काउंटर के पास से 28 जून को अगवा हुए ढाई साल के बच्चे सोनू को बुधवार को रेल पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया. उसे सीतामढ़ी के पुनौरा के पास छुटकी खैरवा गांव में टिंकू राय उर्फ ब्रजनंदन के घर से बरामद किया गया है. इस मामले में टिंकू राय व उसके गांव के ही दीनानाथ को गिरफ्तार किया गया है. दीनानाथ ने बच्चे को 2.70 लाख रुपये में टिंकू राय को बेचा था. हालांकि, फिलहाल बच्चे को गायब करने वाला और बीच के दो और दलाल फरार हैं. दीनानाथ तीसरा व्यक्ति है, जिसने बच्चे को खरीदा था. जबकि टिंकू राय चौथा खरीदार है. अपहृत सोनू सीतामढ़ी के टाउन थाने के मालीपुर पखरनी के दंपती जितेंद्र कुमार व राधा देवी का बेटा है.
28 जून को पटना जंक्शन से हुआ था गायब
28 जून को राधा देवी बच्चे के साथ गांव जाने के लिए पटना जंक्शन पहुंची थी और प्लेटफॉर्म नंबर-10 पर टिकट घर के पास ट्रेन का इंतजार कर रही थी. इसी बीच एक आदमी आया और उनके बेटे को दुलारने लगा. साथ ही बच्चे को कुछ-कुछ खिलाने लगा. इसी बीच राधा देवी पति से बात करने के लिए किसी से फोन मांगने लगी और उसका ध्यान भटक गया. इतने में वह व्यक्ति बच्चे को लेकर गायब हो गया. इस संबंध में जीआरपी पटना जंक्शन में 30 जून को प्राथमिकी दर्ज की गयी थी.रेल एसपी एएस ठाकुर ने बताया राधा देवी पति से झगड़ा कर पटना चली आयी थी और यहां से लौटने के क्रम में बच्चा गायब हो गया था. उसे एक दंपती के हाथों बेच दिया गया था.
पहचान छिपाने को बच्चे का करवा दिया था मुंडन
माता-पिता ने रेल पुलिस को दिया धन्यवाद
बच्चे को बरामद कर रेल पुलिस ने जब उसके पिता जितेंद्र कुमार व राधा देवी को सौंप दिया. इसके बाद माता-पिता ने रेल पुलिस को धन्यवाद दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.