पटना/फतुहा . शुक्रवार की शाम करीब पांच बजे पटना के सरदार पटेल भवन में डीजीपी द्वारा लगाये गये जनता दरबार में उस समय अफरा तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई जब एक सोनपुर थाना के हत्या मामले में एक साल से फरार एक आरोपी जगन राय अपना नाम बदल कर जनता दरबार में पहुंच गया और उसी समय सोनपुर के एक फरियादी ने जनता दरबार में ही जगन राय के बारे में आईजी को बताया तो वह जल्द बाजी में जनता दरबार से निकल कर भगाना चाहा पर वहां पर मौजूद अन्य पुलिस पदाधिकारी ने उसे दबोच लिया और इसकी सूचना सोनपुर पुलिस को दी गई.लगभग दो घंटे बाद सोनपुर पुलिस पटना पहुंच कर उसे गिरफ्तार कर सोनपुर ले गई.यह घटना की चर्चा पुलिस मुख्यालय में देर शाम तक चलती रही.इस जनता दरबार में आए फरियादियों के कई आवेदन पर डीजीपी और आईजी ने पटना समेत बिहार के कई थानाध्यक्षों और पुलिस पदाधिकारियों के खिलाफ ग्रामीण एसपी से करवाई करने के आदेश दिए .
संबंधित खबर
और खबरें