संवाददाता, पटना कोतवाली थाना इलाके से दुकानदार के अपहरण के आरोपित जालिम चौहान को पुलिस ने 20 साल बाद गिरफ्तार करने में सफलता पायी है. इसे पुलिस ने नवादा स्थित घर से पकड़ लिया. अपहरण का केस 2005 में दर्ज किया गया था. इस मामले में अब तक आठ आरोपित जेल जा चुके हैं. बताया जाता है कि पटना जंक्शन के समीप स्थित कपड़े की दुकान के दुकानदार अजीत प्रसाद मालाकार को अप्रैल 2005 में कुछ लोगों ने अगवा कर लिया था. इसके बाद पुलिस को जांच में जानकारी मिली कि अजीत के गांव का विपिन ने ही अपने सहयोगियों के साथ अपहरण की घटना को अंजाम दिया. इसके बाद पुलिस ने इस मामले में आठ लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. लेकिन जालिम फरार चल रहा था. कोतवाली थानाध्यक्ष राजन कुमार ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है.
संबंधित खबर
और खबरें