संवाददाता, पटना : पटना जंक्शन पर बेतरतीब तरीके से वाहनों की पार्किंग व इधर-उधर ऑटो या बस खड़ी कर सवारी उतारने व चढ़ाने के कारण जाम की समस्या हो रही है. इससे निजात दिलाने के लिए बुधवार को खुद ट्रैफिक एसपी अपराजित लोहान, डीएसपी अनिल कुमार जंक्शन गोलंबर पहुंचे और वाहनों को नियंत्रित कर यातायात को सुगम बना दिया. इस दौरान डाकबंगला चौराहे से जंक्शन की ओर आने वाले वाहनों को पूरा गोलंबर घूम कर दूसरे लेन में आकर वापस डाकबंगला चौराहे की ओर भेजा गया. आमतौर पर ऑटो व इ-रिक्शा डाकबंगला चौराहे से जंक्शन आने के दौरान बिना गोलंबर घूमे ही दूसरे लेन में मुड़ जाते हैं. इसके कारण महावीर मंदिर की ओर से फ्रेजर रोड की ओर आ रहे वाहनों को रुकना पड़ता है और जाम की स्थिति हो जाती है. साथ ही ऑटो व बस को जंक्शन गोलंबर के आसपास सवारियों को बैठने व उतारने की इजाजत नहीं दी गयी.
संबंधित खबर
और खबरें