संवाददाता, पटना : बाजार समिति जल्द नये रूप में दिखेगी. बीते एक वर्ष से इसका नवनिर्माण हो रहा है, जो अगले महीने के अंत तक पूरा हो जायेगा. इस पर लगभग 110 करोड़ रुपये खर्च हो रहे हैं. इसके अंतर्गत बाजार समिति में दो गेट एक पश्चिम की ओर से और दूसरा दक्षिण की ओर से बनना है, जो बहुत हद तक तैयार हो गया है. पूरे बाजार समिति परिसर में नाला और सड़क का निर्माण भी होना है, जो अपने अंतिम चरण में हैं. इसकी चारों ओर चारदीवारी का निर्माण भी होना था, जिसे बहुत हद तक पूरा कर लिया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें