फोटो है,संवाददाता , पटना बिहार साइनेज इंडस्ट्रीज एसोसिएशन की तरफ से शुक्रवार को सम्मान व प्रमाण पत्र वितरण समारोह का आयोजन सिन्हा लाइब्रेरी रोड स्थित बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन भवन में किया गया. इस मौके प्रमुख अतिथि मंत्री नगर विकास व आवास विभाग जीवेश कुमार, मेयर सीता साहू, एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रेमचंद श्रीवास्तव ने दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की. इस मौके पर नगर विकास मंत्री जीवेश कुमार ने कहा कि साइनेज इंडस्ट्रीज एसोसिएशन से जुड़े सभी लोगों का बिहार के विकास व राज्य को सुंदर बनाने में एक बहुत बड़ा योगदान है. इस एसोसिएशन का भविष्य उज्ज्वल है. नयी विज्ञापन नीति में आपकी परेशानियों को हल किया जायेगा. कार्यक्रम में मौजूद पटना नगर निगम की मेयर सीता साहू ने कहा कि आपलोगों द्वारा लगाये गये बोर्ड व फ्लेक्स के कारण शहर की सुंदरता में चार चांद लगता है. इसके लिए धन्यवाद आपकी परेशानियों को जल्द ही निबटाया जायेगा. इस मौके पर एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष प्रभात कुमार, नवीन कुमार, उपाध्यक्ष मधुकांत प्रसाद, राजीव अरुण, अरुण कुमार गुप्ता, मनोज कुमार, ओम प्रकाश, राजेश कुमार, विनय कुमार केसरी, मोहम्मद नवाज, शशि कुमारी, विपिन कुमार, अमित कुमार और सैकड़ों में सदस्य मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें