खेल संवाददाता, पटना : उत्तराखंड के देहरादून स्थित महाराणा प्रताप स्पोर्टस यूनिवर्सिटी में 12 से 13 जुलाई तक होने वाली जूनियर राष्ट्रीय रग्बी प्रतियोगिता के लिए बिहार की बालक टीम की शुक्रवार को घोषणा की गयी. टीम का चयन 23 से 25 जून को पाटलिपुत्र स्पोर्टस काॅम्प्लेक्स में संपन्न राज्य स्तरीय अंडर-18 जूनियर रग्बी प्रतियोगिता में से 20 खिलाड़ियों को 15 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के लिए किया गया. प्रशिक्षण शिविर से 12 खिलाड़ियों का अंतिम चयन किया गया. ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, मंत्री, बिहार विधान परिषद के सदस्य सह रग्बी फुटबॉल एसोसिएशन ऑफ बिहार के अध्यक्ष संजय प्रकाश मयुख, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रवींद्रण शंकरण, निदेशक सह सचिव रवींद्रनाथ चौधरी, रग्बी फुटबॉल एसोसिएशन ऑफ बिहार के सचिव पंकज कुमार ज्योति ने टीम को शुभकामना दी.टीम : सागर प्रकाश (कप्तान), रितेश रंजन, गोल्डन कुमार, आलोक कुमार, पवन राज, प्रियांशु कुमार, कुश कुमार, शशिकांत कुमार, रॉनीत राज, शुभम कुमार, शिवम कुमार, सन्नी कुमार.
संबंधित खबर
और खबरें