लापता बैंक मैनेजर का शव कुएं से बरामद

कंकड़बाग से लापता आइसीआइसीआइ लोंबार्ड के ब्रांच मैनेजर अभिषेक वरुण की लाश मंगलवार की सुबह बेऊर के हसनपुर बेतौरा गांव में एक कुएं से बरामद की गयी.

By MAHESH KUMAR | July 16, 2025 12:57 AM
feature

संवाददाता, पटना/फुलवारीशरीफ कंकड़बाग से लापता आइसीआइसीआइ लोंबार्ड के ब्रांच मैनेजर अभिषेक वरुण की लाश मंगलवार की सुबह बेऊर के हसनपुर बेतौरा गांव में एक कुएं से बरामद की गयी. कुएं में से ही अभिषेक की स्कूटी व मोबाइल फोन मिले हैं. जबकि कुएं के 200 मीटर की दूरी पर चप्पल बरामद की गयी. प्रथमदृष्टया यह प्रतीत हो रहा है कि अभिषेक स्कूटी लेकर कुएं के अंदर गिर गये और उनकी मौत हो गयी. अभिषेक रविवार की देर रात से लापता थे. कुएं में स्थानीय लोगों के माध्यम से शव मिलने की सूचना पुलिस को मिली. इसके बाद फुलवारीशरीफ के डीएसपी सुशील कुमार के साथ ही बेऊर थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस हत्या व एक्सीडेंट के बिंदु पर जांच कर रही है. डीएसपी सुशील कुमार ने बताया कि सूखे कुएं से शव को बरामद किया गया है. वह 13 जुलाई की देर रात लापता हुए थे और 14 जुलाई को कंकड़बाग थाने में कांड दर्ज किया गया था. परिजनों से जानकारी मिली है कि रामकृष्णा नगर स्थित गणपति हॉल में हुई पार्टी में अभिषेक ने काफी शराब पी ली थी. परिजनों ने लगाया हत्या 
का आरोप इधर, परिजनों ने इस मामले में सुनियोजित साजिश कर हत्या का आरोप लगाया है. अभिषेक के पिता वरुण माेहन झा ने कहा कि वह सुनसान इलाके में कैसे चला गया? किसी ने उसकी हत्या कर फेंक दिया है. वह पार्टी के बाद कभी इधर-उधर नहीं जाता था. वह सीधे घर आता था. जहां पैदल भी जाना संभव नहीं था, वहां वह स्कूटी लेकर चला गया? उसकी जब कमर टूट गयी, तो वह खेत में या कुएं तक कैसे पहुंचा? वह बेऊर इलाके में कभी नहीं आया है. उसे किसी ने फोन कर बुलाया और साजिश के तहत उसकी हत्या कर शव को कुएं में फेंक दिया और स्कूटी व मोबाइल फोन ऊपर से डाल दिया गया, ताकि मामला एक्सीडेंट का लगे. अभिषेक ने पत्नी को आखिरी कॉल में कहा था-मेरा एक्सीडेंट हो गया है बताया जाता है कि अभिषेक वरुण पत्नी व बच्चे के साथ रविवार को किसी दोस्त के माता-पिता की मैरेज एनिवर्सिरी को लेकर रामकृष्णा नगर स्थित गणपति हॉल में आयोजित समारोह में शामिल होने गये थे. लेकिन, वहां वह कुछ दोस्तों के साथ रुक गये और पत्नी व बच्चे घर लौट गये. इसके बाद अभिषेक ने अपने मोबाइल फोन से उसी रात करीब 12 बजे पत्नी सुप्रिया कुमारी को कॉल किया और कहा कि गेट खोलो, नहीं तो मर जाऊंगा. इसके बाद कहा कि उसका एक्सीडेंट हो गया और कमर के ऊपर गाड़ी चढ़ी हुई है. पत्नी के पूछने पर उसने लोकेशन भी भेजने की बात कही. लेकिन, फोन कट हो गया और उसने अपना लोकेशन भी नहीं भेजा. सीसीटीवी फुटेज में कई जगहों पर दिखे थे अभिषेक अभिषेक वरुण के गायब होने की सूचना मिलने पर पुलिस ने रामकृष्णा नगर से लेकर बेऊर तक के सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगाला. रविवार की रात 10 बजे रामकृष्णा नगर स्थित उत्सव हॉल के पास वह देखे गये. इसके बाद 10:48 बजे बेऊर के हसनपुरा के पास स्कूटी पर सवार दिखे. ब्लड डोनेट करने में आगे रहते थे अभिषेक : अभिषेक वरुण सामाजिक कार्यों में भी हिस्सा लेते थे. किसी को ब्लड की जरूरत पड़ती थी तो वह हमेशा डोनेट करते थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version