दानापुर. गुरुवार से लापता छात्रा का शव शुक्रवार को जमालपुर जीआरपी पुलिस ने अभयपुर रेलवे ट्रैक से बरामद किया है. मृत छात्रा की पहचान शाहपुर थाना क्षेत्र के मुबारकपुर निवासी पूर्व सैनिक अमरेश कुमार की 15 वर्षीया पुत्री खुशी कुमारी के रूप में की गयी है. खुशी का शव स्कूल ड्रेस में मिला था. उसके दोनों पैर बुरी तरह टूटे हुए थे. एक हाथ में गंभीर फ्रैक्चर था. सिर और चेहरे पर गहरे घाव के निशान थे. इस संबंध में लापता छात्रा के परिजनों ने हत्या की आशंका जतायी है. वहीं घटना से पहले परिजन शाहपुर थाना में छात्रा के लापता होने का मामला दर्ज करने गये थे, लेकिन मामला दर्ज नहीं किया गया. इसके बाद परिजनों ने दानापुर थाने में लिखित आवेदन दिया था. आवेदन में बताया गया था कि गुरुवार की सुबह सात बजे घर से केंद्रीय स्कूल में पढ़ने गयी थी. छात्रा खुशी केंद्रीय विद्यालय की 10वीं छात्रा थी. परिजनों ने बताया कि शुक्रवार को स्कूल की छुट्टी होने के बाद भी दोपहर में घर नहीं आयी तो खोजबीन की गयी पर कुछ पता नहीं चला. परिजनों ने बताया कि शुक्रवार की दोपहर जमालपुर जीआरपी पुलिस ने छात्रा के पास मिले आइडी कार्ड के आधार पर परिजनों को शव मिलने की सूचना दी. सूचना मिलने के बाद जब हमलोग गये तो देखे कि खुशी का शव था. परिजनों ने बताया कि अगर पुलिस लापता छात्रा की खोजबीन करती तो यह घटना शायद नहीं होती. पुलिस ने बताया कि छात्रा खुशी का शव जमालपुर जीआरपी पुलिस ने बरामद किया है. मामले की छानबीन की जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें