संवाददाता, पटना : पटना के 32 सेंटरों पर शुक्रवार से शुरू होने वाली बीपीएससी की 70वीं मुख्य परीक्षा को कदाचारमुक्त व शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह व एसएसपी अवकाश कुमार ने मजिस्ट्रेट, पुलिस पदाधिकारियों व केंद्राधीक्षकों को अलर्टनेस रखने व आवश्यकता पड़ने पर न्यूनतम समय में रिस्पांड करने का निर्देश दिया. डीएम व एसएसपी ने कहा कि बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षाओं पर बिहार परीक्षा संचालन अधिनियम 1981 लागू है. इस एक्ट का उल्लंघन करनेवाले परीक्षार्थियों के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारियों को परीक्षा केंद्र के परिसर में किसी भी हालत में भीड़ या असामाजिक तत्व नहीं जुटने व कदाचार की कोशिश करने या प्रश्रय देने वाले व्यक्तियों पर कठोरतम कार्रवाई करने की बात कही. बैठक में बिहार लोक सेवा आयोग के प्रतिनिधि की उपस्थिति में एडीएम विधि-व्यवस्था ने परीक्षा में संलग्न पदाधिकारियों को दिशा-निर्देश दिये. परीक्षा केंद्रों के आसपास निषेधाज्ञा लागू रहेगी. परीक्षा के सफल संचालन के लिए एडीएम विधि-व्यवस्था को सहायक संयोजक व जिला कार्यक्रम पदाधिकारी शिक्षा राजकमल कुमार को नोडल पदाधिकारी बनाया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें