Patna News : बीपीएससी मेंस में नियमों का उल्लंघन करनेवाले परीक्षार्थियों की उम्मीदवारी रद्द होगी: डीएम

बीपीएससी की 70वीं मुख्य परीक्षा शुक्रवार से पटना के 32 केंद्रों पर शुरू हाेने जा रही है. इसके लिए 39 स्टैटिक मजिस्ट्रेट सह प्रेक्षकों व 17 जोनल मजिस्ट्रेट प्रतिनियुक्ति किये गये हैं.

By SANJAY KUMAR SING | April 24, 2025 8:20 PM
feature

संवाददाता, पटना : पटना के 32 सेंटरों पर शुक्रवार से शुरू होने वाली बीपीएससी की 70वीं मुख्य परीक्षा को कदाचारमुक्त व शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह व एसएसपी अवकाश कुमार ने मजिस्ट्रेट, पुलिस पदाधिकारियों व केंद्राधीक्षकों को अलर्टनेस रखने व आवश्यकता पड़ने पर न्यूनतम समय में रिस्पांड करने का निर्देश दिया. डीएम व एसएसपी ने कहा कि बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षाओं पर बिहार परीक्षा संचालन अधिनियम 1981 लागू है. इस एक्ट का उल्लंघन करनेवाले परीक्षार्थियों के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारियों को परीक्षा केंद्र के परिसर में किसी भी हालत में भीड़ या असामाजिक तत्व नहीं जुटने व कदाचार की कोशिश करने या प्रश्रय देने वाले व्यक्तियों पर कठोरतम कार्रवाई करने की बात कही. बैठक में बिहार लोक सेवा आयोग के प्रतिनिधि की उपस्थिति में एडीएम विधि-व्यवस्था ने परीक्षा में संलग्न पदाधिकारियों को दिशा-निर्देश दिये. परीक्षा केंद्रों के आसपास निषेधाज्ञा लागू रहेगी. परीक्षा के सफल संचालन के लिए एडीएम विधि-व्यवस्था को सहायक संयोजक व जिला कार्यक्रम पदाधिकारी शिक्षा राजकमल कुमार को नोडल पदाधिकारी बनाया गया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version