Home बिहार पटना Patna News : इनोवा कार चला रहे कारोबारी के बेटे ने कई गाड़ियों में मारी टक्कर, नौ लोग जख्मी

Patna News : इनोवा कार चला रहे कारोबारी के बेटे ने कई गाड़ियों में मारी टक्कर, नौ लोग जख्मी

0
Patna News : इनोवा कार चला रहे कारोबारी के बेटे ने कई गाड़ियों में मारी टक्कर, नौ लोग जख्मी

संवाददाता, पटना : तेज रफ्तार इनोवा कार ने बेली रोड पर हाइकोर्ट से डाकबंगला के बीच रविवार की रात करीब 9:30 बजे कई गाड़ियों में टक्कर मार दी. इस भीषण सड़क हादसे में नौ लोग जख्मी हो गये, जिनमें से तीन को गंभीर हालत में पीएमसीएच भेजा गया. तीनों की हालत नाजुक बनी हुई है. हादसे की जानकारी मिलते ही कई थानों की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. वहीं आक्रोशित लोगों ने कार को वोल्टास मोड़ के पास पकड़ लिया और चालक को बाहर निकाल जम कर पिटाई कर दी. इससे चालक सयश गौतम टिकमानी गंभीर रूप से जख्मी हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. गुस्साये लोगों ने इनोवा कार को सड़क पर पलट दिया और आग लगाने का प्रयास करने लगे. हालत बेकाबू होता देख कोतवाली, बुद्धा कॉलोनी समेत अन्य थानों की पुलिस मौके पर पहुंची. गंभीर रूप से जख्मी लोगों में बाइक सवार दंपती व मनेर का बिंदेश शामिल है. वहीं, अन्य घायलों में तौफिर, मो आसिफ, भूषण, फकीरा पासवान (ठेला चालक), अमित और सुरेश शामिल हैं. इन लोगों को गार्डिनर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कार चालक की पहचान बैंक रोड स्थित गोविंद टिकमानी के बेटे सयश गौतम टिकमानी के रूप में हुई है. गोविंद मेटल कारोबारी है. घटना के बाद एडिशन ट्रैफिक एसपी आलोक कुमार सिंह व गांधी मैदान ट्रैफिक थानेदार ब्रजेश कुमार चौहान भी पहुंचे. घायलों के परिजनों ने कोतवाली थाना में चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.

धक्का मार भागने के क्रम में हुआ हादसा

सयश पटेल नगर स्थित ऊर्जा स्टेडियम से फुटबॉल खेल कर बैंक रोड स्थित घर लौट रहा था. इसी दौरान राजवंशी नगर के पास उसने एक बाइक चालक को धक्का मार दिया, जिसके बाद लोगों ने उसे खदेड़ना शुरू कर दिया. भागने के क्रम में उसने हाइकोर्ट के पास बाइक सवार दंपती को रौंद दिया. दंपती गंभीर रूप से जख्मी हो गये. इसके बाद वह भागते हुए आयकर गोलंबर से सोना मेडिकल तक रास्ते ठेलाचालक, कार, बाइक को ठोकते हुए विद्यापति मार्ग में घुस गया, लेकिन रास्ता ब्लॉक होने से गाड़ी फंस गयी. वहां से फिल्मी स्टाइल में गाड़ी को बैक कर डाकबंगला की ओर बढ़ने लगा, जहां फिर वाहनों को धक्का मार दिया, पर वोल्टास मोड़ के पास ट्रैफिक बंद होने से गाड़ी रुक गयी.इसके बाद आक्रोशित लोगों ने ड्राइवर को बाहर निकाल जम कर पिटाई कर दी. कोतवाली थाना की पुलिस ने किसी तरह आक्रोशितों के चंगुल से ड्राइवर को बाहर निकाला और थाना लेकर चली आयी. पिटाई से जख्मी चालक को पुलिस ने निजी अस्पताल में भर्ती कराया.

कार के चक्के में फंसा युवक का हाथ, घसीटा

विद्यापति मार्ग में चंपारण मीट हाउस के पास इनोवा चालक बैक कर भागने के चक्कर में बाइक सवार को धक्का मार दिया, जिससे उसका हाथ कार के चक्के में फंस गया. चालक कार को बिना रोके भागने लगा और चक्के में फंसा युवक को वोल्टास मोड़ तक घसीट दिया.

12 बजे रात तक ट्रैफिक पुलिस को रखने की मांग

आक्रोशित लोगों ने बताया कि नौ बजे या उससे पहले शहर के सारे ट्रैफिक पोस्ट से ट्रैफिक पुलिसकर्मी चले जाते हैं. शहर के व्यस्तम इलाकों में रात करीब 12 बजे तक ट्रैफिक पुलिस को होना चाहिए. वहीं, थानों के पुलिसकर्मियों ने भी कहा कि चेकपोस्ट के पास 12 बजे तक ट्रैफिक पुलिस की ड्यूटी होनी चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version