मुख्यमंत्री ने छह सौ युवाओं को दी सिविल सेवा प्रोत्साहन की रकम

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को अधिवेशन भवन में भारत रत्न बाबा साहब डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती पर एससी-एसटी कल्याण विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में डॉ आंबेडकर समग्र सेवा अभियान का शुभारंभ किया.

By RAKESH RANJAN | April 15, 2025 12:53 AM
an image

संवाददाता,पटना

मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम के दौरान एससी-एसटी कल्याण विभाग के अंतर्गत चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को सांकेतिक रूप से चेक एवं नियुक्ति पत्र प्रदान किया.

डाॅ आंबेडकर समग्र सेवा अभियान का मुख्य उद्देश्य राज्य के एससी-एसटी समुदायों के सर्वांगीण विकास को सुनिश्चित करना है. इस अभियान के तहत राज्य अंतर्गत लगभग 60 हजार से अधिक छोटे-बड़े अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति टोलों में विशेष विकास शिविरों के माध्यम से सरकार की 22 प्रमुख योजनाओं सहित अन्य योजनाओं का लाभ लक्षित लाभार्थियों तक पहुंचाया जायेगा. इसके तहत प्रत्येक प्रखंड की आधे पंचायतों के एक-एक टोले में बुधवार एवं बाकी पंचायतों के एक-एक टोले में शनिवार को शिविर लगाये जायेंगे.

इन योजनाओं का मिलेगा लाभ

एससी-एसटी समुदाय को राशन कार्ड, खाद्यान्न वितरण, उज्ज्वला योजना, विद्यालयों में नामांकन, आंगनबाड़ी सेवाएं व पोषण योजनाएं, जन्म एवं मृत्यु प्रमाणपत्र का निर्गमन, आधार कार्ड निर्माण एवं अपडेट, कौशल युवा कार्यक्रम, मुख्यमंत्री निश्वय योजना एवं स्वयं महायता भत्ता योजना, इ-श्रम पोर्टल पंजीकरण, आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, वासगीत पर्चा, सामाजिक सुरक्षा योजनाएं, बुनियाद केंद्र से शैक्षणिक योजनाएं, हर घर नल का जल ोयोजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण पक्की गली नाली निश्चय योजना व अन्य सुविधा प्रदान की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version