बच्चे को अगवा कर मांगी फिरौती पुलिस की दबिश के बाद छोड़ा

गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के ढ़क्कनपुरा के रहने वाले 10 साल के बच्चे का मोहल्ले के दो लड़कों ने ही अपहरण कर लिया.

By KUMAR PRABHAT | July 27, 2025 12:05 AM
an image

पटना. गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के ढ़क्कनपुरा के रहने वाले 10 साल के बच्चे का मोहल्ले के दो लड़कों ने ही अपहरण कर लिया. इसके बाद पिता को फोन कर 10 लाख रुपये की फिरौती भी मांगी. बच्चे के पिता सोनू ने पुलिस को सूचना दी, जिस पर छापेमारी की गयी. पुलिस की दबिश से अपहरणकर्ताओं ने बच्चे को रात 12 बजे बापू टावर के पास छोड़कर फरार हो गये. बच्चा वहां से भागकर अपने घर पहुंच गया. पुलिस ने अनीस सहित दो युवकों को गिरफ्तार की है. वहीं शेष तीन की तलाश में छापेमारी कर रही है. पुलिस की हिरासत में तीन संदिग्ध हैं.

पड़ोसी के साथ कुत्ता टहलाने निकला था बच्चा :

पिता सोनू कुमार ने कहा कि वह संपतचक में थे. करीब आठ बजे रात में उनके पड़ोस का एक युवक कुत्ता टहलाने निकला था. उनका बेटा भी उसके साथ चला गया. दोनों कच्ची तालाब तक चले गये. तभी एक कार से दो लड़के आये और बच्चे को कार में बैठा लिया. कार अनीस चला रहा था. वह पड़ोस का था इस कारण उनका बेटा कार में बैठ गया. सोनू ने कहा कि उनकी पत्नी ने फोन किया कि बेटा अब तक घर नहीं लौटा है. कुछ देर बाद ही उनके पास अपहरणकर्ताओं का फोन आया और बोला तुम्हारा बेटा मेरे पास है. 10 लाख की फिरौती दो तब बच्चे को छोड़ देंगे.अपहर्ता द्वारा कॉल किये नंबर को पुलिस ने ट्रेस किया तो उसका लोकेशन बिहटा मिला.
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version