बड़ी पटनदेवी के मुख्य भवन का निर्माण जल्द करें : डीएम

बड़ी पटनेदवी में गर्भगृह के मुख्य भवन के चल रहे निर्माण का कार्य जल्द पूरा कराएं.

By MAHESH KUMAR | June 8, 2025 12:54 AM
feature

प्रतिनिधि, पटना सिटी बड़ी पटनेदवी में गर्भगृह के मुख्य भवन के चल रहे निर्माण का कार्य जल्द पूरा कराएं. आये हुए दरार को पाट कर इसका कार्य पूर्ण कराएं. यह बात जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन एम एस ने मंदिर के निर्माण कार्य की प्रगति का जायजा लेते हुए कही. जिलाधिकारी ने कहा कि फेज वन कार्य को दो माह के अंदर पूरा करने का निर्देश कार्यपालक अभियंता को दिया गया है. बड़ी पटनदेवी मंदिर में मुख्य भवन के सामने प्रस्तावित हवन कुंड के पास यात्री शेड व गेट निर्माण कार्य के संबंध में जानकारी ली. निरीक्षण के दौरान मंदिर के महंत विजय शंकर गिरि ने जिलाधिकारी को कार्य की प्रगति से अवगत कराया. इसके बाद जिलाधिकारी छोटी पटनदेवी पहुंचे. यहां पर तोरण द्वार गेट का निर्माण को देखा. इसके बाद जिलाधिकारी खानकाह मुनएमिया मीतन घाट पहुंचे. जहां पर हो रहे कार्य की प्रगति को देखा और आवश्यक निर्देश दिया. इस दौरान खानकाह मुनएमिया मीतन घाट दरगाह शरीफ के सज्जदननशीन सैयद शाह शमीमद्दीन मुनएमी से भी कार्य की प्रगति के संबंध में जानकारी ली. कंगन घाट पर बनेगा मल्टीलेवल पार्किंग श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज की जन्मस्थली तख्त श्री हरिमंदिर में निरीक्षण के दौरान हाजिरी लगाने के लिए जिलाधिकारी पहुंचे. उन्होंने कहा कि कंगन घाट पर मल्टीलेवल पार्किंग का निर्माण होगा. मौके पर प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष जगजोत सिंह सोही और महासचिव इंद्रजीत सिंह ने उनका स्वागत किया. इस दौरान तख्त साहिब के विकास कार्य से भी अवगत कराया. जिलाधिकारी ने साथ रहे अधिकारियों के साथ दरबार साहिब में मत्था टेका. पर्यटन स्थल से जुड़े विकास कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version