प्रतिनिधि, पालीगंज
पालीगंज थाना क्षेत्र के भेड़हरिया इंग्लिश गांव स्थित पुल पर गुरुवार की शाम बालू घाट से घर लौट रहे मुंशी को बालू ठेकेदार ने गोली मार दी. गोली मारने के बाद ठेकेदार मौके से फरार हो गया. गोली लगे युवक की पहचान भेड़हरिया गांव निवासी अर्जुन सिंह के 23 वर्षीय पुत्र विनोद कुमार के रूप में हुई है. ग्रामीणों के सहयोग से विनोद को पीएचसी लाया गया. जख्मी विनोद कुमार ने बताया कि वह भेड़हरिया इंग्लिश स्थित घाट संख्या 04 पर वह मुंशी का काम करता है. बालू घाट पर मशीन चलाने के लिए के एक अन्य मुंशी के साथ उसकी कहा-सुनी हो गयी. उसके बाद वह अपने घर लौटने लगा. वह भेड़हरिया पुल के पास ही पहुंचा था कि बालू घाट संख्या 01,02,03 व घाट संख्या 04 के ठेकेदार सुवालाल के पार्टनर भेड़हरिया गांव निवासी मनीष कुमार उसे रोक कर गाली-गलौज करने लगा. जब वह गाली गलौज का विरोध किया तो मनीष उसके साथ मारपीट करने लगा. मारपीट होने के बाद विनोद वहां से भागने लगा. इसी बीच मनीष कुमार ने हथियार से विनोद पर गोली चला दी. गोली विनोद के कमर में लगी. इस बीच बालू ठेकेदार मनीष कुमार वहां से फरार हो गया. घटना की सूचना मिलते ही पालीगंज पुलिस मौके पर पहुंच हकीकत में जुट गयी. वहीं ग्रामीणों के सहयोग से विनोद को पीएचसी पालीगंज में इलाज के लिए लाया गया. डीएसपी 1 प्रीतम कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली है बालू घाट में हुए विवाद को लेकर एक व्यक्ति की गोली लगी है. पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar Flood Alert: बिहार के इस जिले में बागमती नदी का कहर, चचरी पुल बहा, गांवों में नाव ही बना सहारा
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
Bihar Politics: तेजप्रताप यादव का नया सियासी गठबंधन, इन पांच दलों के साथ चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान