गलियों के साथ अब अपार्टमेंट व छतों पर भी एंटी लार्वा का छिड़काव करेगी निगम

डेंगू और मलेरिया से बचाव को लेकर पटना नगर निगम पूरी तरह एक्शन मोड में आ गया है.

By DURGESH KUMAR | July 6, 2025 12:01 AM
an image

संवाददाता, पटना डेंगू और मलेरिया से बचाव को लेकर पटना नगर निगम पूरी तरह एक्शन मोड में आ गया है. बरसात के मौसम में मच्छरों के बढ़ते प्रकोप को रोकने के लिए निगम अब सिर्फ गलियों और घरों तक ही नहीं, बल्कि अपार्टमेंट, छतों और घरों के खाली हिस्सों में भी एंटी लार्वा का छिड़काव करेगा. नगर आयुक्त के निर्देश पर टीमों को विशेष रूप से यह सुनिश्चित करने को कहा गया है कि मच्छरों के संभावित प्रजनन स्थलों पर दवा का छिड़काव हर हाल में किया जाए. वहीं, फॉगिंग या दवा छिड़काव से संबंधित कोई शिकायत या सुझाव हो तो आमजन 155304 पर फोन कर सूचना दे सकते हैं. 1.87 लाख से अधिक घरों को किया गया है कवर फिलहाल, एंटी लार्वा और फॉगिंग कार्य के लिए नगर निगम ने 375 सेक्टरों में टीमों की तैनाती की है. हर टीम को प्रतिदिन 50 घरों में दवा छिड़काव का लक्ष्य दिया गया है. अब तक करीब 1,87,500 घरों में एंटी लार्वा का छिड़काव किया जा चुका है. हर घर को तीन बार टच करने यानी छिड़काव के लिए दोबारा पहुंचने की योजना है. प्रतिदिन औसतन 18 हजार घरों में दवा का छिड़काव किया जा रहा है. रैंडम कॉल कर लिया जा रहा अपडेट एंटी लार्वा व फॉगिंग की मॉनिटरिंग अंचल और मुख्यालय स्तर पर भी हो रही है. आम लोगों से रैंडम कॉल कर यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि टीम समय पर पहुंच रही है या नहीं. नगर निगम ने यह भी अपील की है कि लोग अपने घरों की छतों और गमलों में पानी जमा न होने दें. पुराने टायर, डिब्बे, कूलर और एसी के पानी की सफाई नियमित करें और निगम की टीमों को सहयोग दें.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version