मसौढ़ी . देवघर में हुए भीषण सड़क हादसे में धनरूआ थाना क्षेत्र के असरफगंज गांव के एक दंपती की मौत हो गयी. मृतकों में 61 वर्षीय देवकी प्रसाद और उनकी 55 वर्षीया पत्नी समदा देवी हैं. दोनों कांवर यात्रा पर थे और देवधर (बाबाधाम) भोले शंकर पर जल चढ़ा बासुकीनाथ जा रहे थे. इसी दौरान बासुकीनाथ के रास्ते में कांवरियों से भरी उनकी बस की टक्कर ट्रक से हो गयी. इस हृदयविदारक हादसे में पहले समदा देवी की मौत की खबर आयी, फिर मंगलवार की सुबह देवकी प्रसाद की भी मौत की सूचना परिजनों को मिली. पहले वह गंभीर रूप से जख्मी थे और अस्पताल में भर्ती थे, जहां उपचार के दौरान उनकी भी मौत हो गयी. एक साथ पति-पत्नी की मौत की खबर मिलते ही असरफगंज गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया. सुबह से ही घर पर चीत्कार मचा रहा. पूरे दिन उनके घर पर लोगों का आना जाना लगा रहा. इस दौरान नगर परिषद के उपमुख्य पार्षद चन्द्रकांत कुमार छोटे व जिला परिषद प्रतिनिधि भाई बीरेन्द्र उर्फ किरी उनके घर पहुंच परिजनों से घटना की जानकारी ली.
संबंधित खबर
और खबरें