प्रतिनिधि, बाढ़
बाढ़ के स्टेशन बाजार के जिला परिषद मार्केट में स्थित पंचवटी रेडीमेड दुकानदार अवधेश से अपराधियों ने अपनी जान सुरक्षित रखने के एवज में 5 लाख रुपए की रंगदारी की मांग की है. इस बाबत अपराधियों ने अपना फरमान लिफाफे में डालकर दुकान में भेज कर पुलिस व्यवस्था को चुनौती दी है. इससे पूर्व भी रेडीमेड कारोबारी अवधेश पर रंगदारी के लिए हमला हो चुका है.
मुंह पर गमछा बांधकर 2 अपराधी पहुंचे और दिया लिफाफा
जानकारी के अनुसार, रेडीमेड कारोबारी की दुकान में 2 अपराधी मुंह में गमछा बांधकर पहुंचे और डिमांड का लिफाफा दिया. इसके बाद दोनों चले गये. लिफाफा में दिये गये फरमान में व्यापारी को रुपए देकर अपनी जान बचाने का मशविरा दिया गया है. इस संबंध में पीड़ित कारोबारी अवधेश ने थाने में बयान में कहा है कि दो अपराधी उसकी दुकान में पहुंचे और डिमांड का लिफाफा देकर चले गये. कारोबारी अवधेश पर 2022 में भी 10 लाख रुपये की रंगदारी की मांग को लेकर अपराधियों ने धारदार हथियार से कातिलाना हमला किया था. पूरे मामले को लेकर नये थानाध्यक्ष ब्रिज किशोर सिंह ने जांच की है. एसडीपीओ एक राकेश कुमार का कहना है कि स्पेशल पुलिस टीम ने अपना काम शुरू कर दिया है. अपराधियों की सीसीटीवी फुटेज से पहचान की जा रही है. शीघ्र ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा. अपराधियों ने प्रणाम करते हुए रुपए मांगे : रेडीमेड कारोबारी और उसके परिवार को प्रणाम करते हुए अपराधियों ने रंगदारी की डिमांड की है. उन्होंने कहा कि उनकी जिंदगी के सामने यह रुपए कुछ भी नहीं है. रुपए का भुगतान होने पर उनकी सुरक्षा का पूरा जिम्मा अपराधियों की टीम संभाल लेंगी. पूर्व में भी इस कारोबारी पर भुजाली से हमला किया गया था. इस बार भी पिता-पुत्र टारगेट पर हैं. बेहतर होगा कि शांतिपूर्ण तरीके से रुपए का भुगतान कर दें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar Flood Alert: बिहार के इस जिले में बागमती नदी का कहर, चचरी पुल बहा, गांवों में नाव ही बना सहारा
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
Bihar Politics: तेजप्रताप यादव का नया सियासी गठबंधन, इन पांच दलों के साथ चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान