फतुहा . थाना क्षेत्र के सैदपुर गौरया स्थान स्थित एक मकान में गुरुवार की देर रात हथियारबंद बदमाशों ने गृहस्वामी को पिस्तौल का भय दिखा बंधक बना घर से पांच हजार नकद और करीब पांच लाख के सोने के जेवरात लूट कर फरार हो गया. गृहस्वामी राजकुमार प्रसाद की पत्नी सोनी देवी ने बताया कि गुरुवार की रात करीब दो बजे सात-आठ नकाबपोश बदमाश छत का ग्रिल काटकर घर मे घुस गये. सभी बदमाश अपना मुंह गमछा से ढके था. ग्रिल काटने की आवाज सुन नींद टूटी गयी तो देखा कि दो बदमाश जो कि हाथ में पिस्तौल लिए था उसमें से एक बदमाश मुझ पर पिस्तौल तान दिया तबतक परिवार लोग जग गये थे . बदमाशों ने हम सभी को बंधक बना कर घंटों घर में लूटपाट करते रहे. लूट के क्रम में पांच हजार नकद, तीन सोने की चेन, दो जोड़ा बाली, अंगूठी व दो मोबाइल भी लूट ले गये. फतुहा के थानाध्यक्ष रूपक कुमार अम्बुज ने बताया कि आसपास में लगे सीसीटीवी का फुटेज खंगाला जा रहा है एफएसएल की टीम एवं डॉग स्कॉड तीन को जांच करने के लिए बुलाया गया.
संबंधित खबर
और खबरें