संवाददाता, पटना : राजीवनगर थाने की पुलिस ने चेन स्नैचिंग की आधा दर्जन से अधिक घटनाओं को अंजाम देने वाले एक शातिर को गिरफ्तार किया है. उसके पास से पुलिस ने महिला से छीनी हुई चेन भी बरामद की है. इस संबंध में रविवार को डीएसपी विधि-व्यवस्था-02 नीतीश चंद्र धारिया ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूरे मामले की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि चेन स्नैचिंग करने वाला 22 वर्षीय गुलशन कुमार उर्फ छोटन भी राजीवनगर रोड नंबर-21 का रहने वाला है. घटना के दौरान जिस कपड़े को उसने पहना था, पुलिस ने उसे भी बरामद कर लिया है. गुलशन पर राजीवनगर थाने में ही चेन स्नैचिंग के पांच मामले दर्ज हैं. इसके अलावा अन्य थानों से उसका आपराधिक इतिहास लिया जा रहा है.
संबंधित खबर
और खबरें