फतुहा/दनियावां . फल्गु नदी में उफान आने के बाद दनियावां और फतुहा प्रखंड के कई गांव में महात्माइन नदी, लोकाईन नदी और धोवा नदी खतरे के निशान से ऊपर बहने लगी और कई तटबंध कट गये. दनियावां में महत्माइन नदी तटबंध और दो जमींदारी बांध शुक्रवार को टूट गये थे. जिसका मरम्मत कार्य शुरू कर दिया गया. शनिवार को निमी सलारपुर जमींदारी बांध भी टूट गया और बड़ी केवई के पास भी एक बांध टूट गया. वहीं फतुहा के सिरपत पुर गांव में दो तटबंध कट गये हैं, जिससे अब्दुल्लापुर गांव के तीन टोलों के लगभग एक सौ घर में आने जाने का रास्ता बंद हो चुका है, लोग दाने-दाने को मोहताज हो रहे हैं सभी घरों में पानी घुस गया है. इन लोगों के आने जाने के लिए जिला प्रशासन की ओर से शनिवार की सुबह एक नाव की व्यवस्था की गयी है. बाढ़ की स्थिति देखते हुए पटना जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन एस एम के निर्देश पर जिला प्रशासन पूरी मुस्तैदी में दिखी. हर जगह पर एग्जिक्यूटिव मजिस्ट्रेट और बीडीओ और अंचल अधिकारी के साथ-साथ पटना सिटी एसडीओ सत्यम सहाय पूरे इलाके में मॉनिटरिंग करते नजर आये. उन्होंने कहा कि फल्गु से सात हजार क्युकसेक पानी छोड़ा गया है जिससे यह स्थिति बनी है. जल संसाधन विभाग की ओर से सभी तटबंध को दुरुस्त किया जा रहा है. दुल्लापुर स्कूल में आपदा की ओर से तीन दलित टोलों जिनके घर में पानी घुस गया उनका खाना का व्यवस्था किया गया है. किसानों को जो भी नुकसान हुआ है इसका मुआयना करेंगे. जिला नियंत्रण कक्ष (0612-2219810/ 2219234) को भी 24×7 सक्रिय रखा गया है। जिला आपातकालीन संचालन केन्द्र (0612-2210118) भी क्रियाशील है.
संबंधित खबर
और खबरें