पटना : डीएम डॉ त्यागराजन एसएम ने रविवार को दानापुर-बिहटा एलिवेटेड रोड के निर्माण कार्य सहित कन्हौली जंक्शन पर कन्हौली-शेरपुर एलाइनमेंट, पाटलि बस स्टेशन लोकेशन का निरीक्षण किया. उन्होंने निर्माण कार्य की प्रगति, भू-अर्जन कार्य, दानापुर अनुमंडल में ट्रैफिक प्रबंधन सहित विभिन्न योजनाओं की स्थिति देखी. दानापुर-बिहटा एलिवेटेड रोड के निर्माण के कार्य को लेकर उन्होंने खुशी जतायी़ कहा कि सितंबर, 2026 तक पूरा यह हो जायेगा. उन्होंने अधिकारियों को विकास योजनाओं के मार्ग में आ रहे स्ट्रक्चर का नियमानुसार स्थानांतरण करने, अतिक्रमण हटाने, मुआवजा भुगतान में तेजी लाने का निर्देश दिया.डीएम ने सगुना मोड़-खगौल रोड पर गाड़ीखाना के पास बन रहे रैंप का निरीक्षण किया. 1067 रैयतों को 154 करोड़ का भुगतान : दानापुर-बिहटा एलिवेटेड रोड के निर्माण में 22 गांवों में जमीन अधिग्रहण किया गया है. इसके लिए 104.005 एकड़ रकबा अधिग्रहण होना है. 1067 रैयतों के बीच 25.14 एकड़ जमीन के लिए 154.94 करोड़ रुपये मुआवजा दिया गया है.उन्होंने जिला भू-अर्जन पदाधिकारी को बकाया मुआवजे का जल्द भुगतान का निर्देश दिया.
संबंधित खबर
और खबरें