आंधी-बारिश में उड़े छत के कर्कट, टूटीं पेड़ की टहनियां

आंधी व बारिश की वजह से कहीं कर्कट उड़ गये, तो कहीं पेड़ और टहनियां टूट कर गिर गयी.

By MAHESH KUMAR | April 19, 2025 1:15 AM
आंधी-बारिश में उड़े छत के कर्कट, टूटीं पेड़ की टहनियां

प्रतिनिधि, पटना सिटी आंधी व बारिश की वजह से कहीं कर्कट उड़ गये, तो कहीं पेड़ और टहनियां टूट कर गिर गयी. शुक्रवार को तड़के आयी आंधी की वजह से चौक थाना के मदरसा गली में लगभग आधा दर्जन झोपड़ियों को नुकसान पहुंचा. इस दौरान झोपड़ी में दिये गये टीन का कर्कट उड़ कर दूसरे जगह गिरा, तो पेड़ की टहनी टूट कर टीन के छत पर गिरा. स्थानीय निवासियों ने बताया कि रात में सो रहे थे. लगभग तीन बजे अलसुबह आयी आंधी में टीन का शेड उड़ गया. पेड़ टूट कर शेड व दीवार पर गिरने से नुकसान हुआ है. झोपड़ी में रखे सामान को नुकसान पहुंचा. इसी प्रकार से मारुफगंज मोड़ पर लगा सीसीटीवी का टावर भी टूट कर गिर गया है. मालसलामी से पटना घाट जाने वाले मार्ग मे सड़क के किनारे खड़े ट्रक पर पेड़ टूट कर गिर पड़ा. कई जगहों पर पेड़ गिरने और टहनी टूटने की घटना हुई, जिससे बिजली आपूर्ति प्रभावित हुई. विद्युत आपूर्ति प्रमंडल पटना सिटी से जुड़े बिजली के तार पर पेड़ की टहनी टूट कर गिरने की घटना मोगलपुरा, मालसलामी समेत अन्य जगहों पर हुई. बेमौसम बारिश से गेहूं की फसल हुई बर्बाद, किसान बेहाल अथमलगोला. अथमलगोला प्रखंड की कई पंचायतों के किसान बारिश से हुए नुकसान से परेशान हैं . जिन किसानों के फसल पक चुके थे. उसने कटाई के बाद फसल को खलिहान तक भी नहीं पहुंच पाये और फसल बर्बाद हो गया. कुछ फसल पानी में डूब गए तो कुछ फसल अंकुरित होकर बर्बाद हो गये . किसानों के हौसले पस्त हैं. रामनगर दियारा इलाके में गेहूं की बड़े पैमाने पर फसल पैदावार होती है, लेकिन अधिकतर किसानों के फसल बर्बाद हो चुके हैं. बारिश से प्याज की फसल हुई खराब, किसानों की पूंजी डूबी फतुहा. बारिश की वजह से खेत में पानी जमा हो जाने के कारणकई गांवों में सैकड़ों एकड़ खेत में लगी प्याज की फसल नष्ट हो गयी. किसानों का कहना है कि हमलोग किसान से प्रति एकड़ 20 हजार पट्टा लेकर प्याज व रबी की फसल की खेती करते हैं. पूंजी भी चली गया और कर्जदार भी हो गये. बुधुचक गांव निवासी अजय कुमार ने बताया कि हमने सबसे ज्यादा 20 बीघे में प्याज लगाया था. बारिश की वजह से बर्बाद हो गया. निशांत यादव ने बताया कि कई बीघा प्याज और गेहूं की फसल नष्ट हो गयी .

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version