पटना. अगले सप्ताह से बाइपास नाले की फिर से उड़ाही शुरू होगी. दो बार इसकी उड़ाही हो चुकी है, लेकिन न्यू बाइपास पर चल रहे मेट्रो के कार्य के कारण इसमें बार-बार कचरा भर जा रहा है. आम लोग भी इसमें कचरा फेंकने से नहीं चूक रहे. इसके कारण फिर से गाद भरने लगी है. इससे माॅनसून से पहले इसकी एक बार और उड़ाही करने का निर्णय लिया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें