पटना सिटी. कंगन घाट के पास जेपी गंगा पथ पर पिकअप वैन के ढाला से लटक चालक ने खुदकुशी कर ली. चौक थाना पुलिस ने ढाला से लटकता शव बुधवार की देर रात बरामद किया है. पुलिस का कहना है कि लोगों ने रात लगभग 12 बजे के बाद सूचना दी थी. मौके पर पहुंचे दारोगा मनोज कुमार ने देखा कि पिकअप वैन चालक सीट के बाहर डाला पर रस्सी के सहारे शव लटक रहा था. दोनों पैर जमीन से सटा था. चौक थाना पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान वैशाली जिला के मीनापुर नगर थाना निवासी रामबाबू राय के 30 वर्षीय पुत्र सतीश कुमार के तौर पर हुई है. पुलिस की सूचना पर परिवार के लोग भी वहां पहुंचे. पुलिस ने बताया कि वो स्वयं ही पिकअप वैन का मालिक सह चालक था. चौक थानाध्यक्ष दुष्यंत कुमार ने बताया कि खुदकुशी की वजह स्पष्ट नहीं है. एफएसएल की टीम भी घटना स्थल पर पहुंची थी. मृतक की पत्नी तन्नू देवी के बयान पर यूडी केस दर्ज हुआ है.
संबंधित खबर
और खबरें