Patna News : चेतना समिति के उपाध्यक्ष और संयुक्त सचिव के रिजल्ट घोषित

मिथिला व मैथिली की चेतना समिति के वर्ष 2025 से 2028 के लिए रविवार को नये पदाधिकारियों का चुनाव हुआ.

By SANJAY KUMAR SING | July 21, 2025 1:44 AM
an image

संवाददाता,पटना : मिथिला व मैथिली की शीर्षस्थ संस्था चेतना समिति के वर्ष 2025 से 2028 के लिए रविवार को नये पदाधिकारियों का चुनाव हुआ. मतदान के बाद मतगणना शुरू की गयी. देर रात तक उपाध्यक्ष व संयुक्त सचिव पद के रिजल्ट घोषित कर दिये गये. इसमें विवेकानंद झा पैनल से उपाध्यक्ष पद के लिए उमेश मिश्रा, मंजू झा व विपेंद्र झा माधव विजयी घोषित हुए. वहीं, संयुक्त सचिव के पद पर मनोज कुमार झा, दिनेश चंद्र झा व सतीश चंद्र झा विजयी रहे. अध्यक्ष व सचिव सहित अन्य पदों के लिए वोटों की गिनती देर रात जारी रही. इससे पहले लेडी स्टीफेंस हॉल में सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक चेतना समिति के आजीवन सदस्यों ने मतदान किया. लगभग 1500 वोट डाले गये. इसमें अध्यक्ष के एक पद के अलावा उपाध्यक्ष व संयुक्त सचिव के तीन-तीन, सचिव, कोषाध्यक्ष, संगठन सचिव व प्रचार सचिव के एक-एक पदों के लिए वोट डाले गये. चुनाव में दो ग्रुप आमने-सामने हैं. मतदान के बाद विद्यापति भवन में पांच टेबल पर वोटों की गिनती शुरू हुई. चुनाव प्रक्रिया की देखरेख के लिए रिटायर्ड आइएएस अधिकारी भरत झा मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के अलावा रिटायर्ड अधिकारी संजय कुमार मिश्र, अशोक कुमार झा, राजेश कांत झा व सुबोध कुमार झा सहायक निर्वाचन पदाधिकारी बनाये गये थे. उपाध्यक्ष पद पर जीतने के बाद पदाधिकारियों को फूल-माला पहना कर स्वागत किया गया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version