Patna News : बिस्कोमान अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव संपन्न, विशाल गुट ने किया जीत का दावा
बिस्कोमान के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के लिए चुनाव शुक्रवार को संपन्न हो गया. हालांकि, झारखंड हाइकोर्ट के निर्देश के अनुसार मतगणना के बाद रिजल्ट घोषित नहीं किया गया, लेकिन विशाल सिंह के गुट ने जीत का दावा किया है.
By AMBER MD | May 9, 2025 10:34 PM
संवाददाता, पटना :
बिस्कोमान के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के लिए शुक्रवार को समाहरणालय में सुबह 11 बजे चुनाव आयोजित किया गया. करीब डेढ़ घंटे तक चले चुनाव में निदेशक मंडल के सभी 20 सदस्यों ने अपने मतों का प्रयोग किया. इनमें 17 निर्वाचित और तीन मनोनीत सदस्यों ने भाग लिया. बिस्कोमान अध्यक्ष पद के लिए वंदना सिंह और विशाल सिंह मैदान में हैं. वंदना सिंह बिस्कोमान के निवर्तमान चेयरमैन व राजद विधान पार्षद सुनील सिंह की पत्नी हैं, जबकि विशाल सिंह आरा की पूर्व सांसद मीना सिंह के बेटे और भारतीय राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता संघ लि. के अध्यक्ष हैं. वहीं उपाध्यक्ष पद के लिए महेश राय और विनय कुमार उम्मीदवार हैं. इस अवसर पर सुबह से ही समाहरणालय भवन के तीसरे फ्लोर पर समर्थकों की भीड़ जुटी रही. मतदान शांतिपूर्ण तरीके से पूरा किया गया. इधर विशाल सिंह के समर्थकों ने जीत का दावा किया है.
मतगणना हुई, पर रिजल्ट पर झारखंड हाइकोर्ट की रोक
मतदान के बाद नियम के अनुसार सभी अभ्यर्थियों की उपस्थिति में मतगणना करायी गयी. मतगणना में 19 मतपत्र वैध और एक मतपत्र अवैध पाया गया. हालांकि, चुनाव परिणाम के प्रकाशन पर झारखंड हाइकोर्ट की ओर से रोक लगायी गयी है. इसके साथ ही यह भी साफ किया गया है कि चुनाव परिणाम याचिका के अंतिम निर्णय के अधीन रहेगा. इस वजह से चुनाव परिणाम का प्रकाशन नहीं किया गया है.वहीं, सहकार भारती के राष्ट्रीय महामंत्री और बिस्कोमान के नामित निदेशक दीपक चौरसिया ने बिस्कोमान के अध्यक्ष पद के चुनाव में विशाल सिंह की जीत का दावा किया. उन्होंने कहा है कि आज का चुनाव राज्य के किसानों की बेहतरी के लिए मील का पत्थर साबित होगा. विशाल सिंह की अगुआई में नयी टीम बिहार और झारखंड की सहकारी राजनीति को नयी दिशा प्रदान करेगी. उन्होंने उम्मीद जतायी कि नवनिर्वाचित अध्यक्ष राज्य सरकार से तारतम्य स्थापित कर किसानों के हित में योजनाओं का निर्माण करायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.