मसौढ़ी. नदौल पंचायत स्थित बैरमचक गांव में बुधवार को एक मामूली विवाद ने ऐसा तूल पकड़ा कि पूरे गांव में आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया. गांव के मुख्य प्रवेश मार्ग को ग्रामीणों ने अवरुद्ध कर दिया, जिससे दिनभर लोग परेशान रहे. घटना की शुरुआत मंगलवार को हुई, जब गांव में सामान ले जा रहे एक ट्रैक्टर के हल्का टकराने से विवाद खड़ा हो गया. गुस्से में आकर एक व्यक्ति ने सड़क पर बड़ा पत्थर रख दिया और गाड़ियों की आवाजाही पर रोक लगा दी. इसके बाद बुधवार को कुछ अन्य ग्रामीणों ने गांव के प्रवेश द्वार पर खुदाई कर रास्ते में गड्ढा बना दिया, जिससे बैरमचक पूरी तरह से गांव से बाहर निकलने से कट गया. करीब ढाई सौ घरों वाले इस गांव के लोगों को आवश्यक कार्यों और आपात स्थितियों में भी आवागमन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. पंचायत के मुखिया सुरेंद्र प्रसाद यादव और सरपंच मनोज कुमार उर्फ मंटू यादव ने कहा कि कुछ लोगों के व्यक्तिगत विवाद के कारण पूरा गांव परेशान हो गया. उन्होंने बताया कि मामले को शांतिपूर्वक सुलझाने के लिए बुधवार शाम को पंचायत स्तर पर बैठक बुलायी गयी है, ताकि भविष्य में इस तरह की स्थिति दोबारा न बने. फिलहाल गांव में तनाव तो नहीं है, लेकिन असहज स्थिति बनी हुई है.
संबंधित खबर
और खबरें